- भोपाल-इंदौर इंटरसिटी अब 10 मिनट लेट रवाना होगी भोपाल (ईएमएस)। नए साल के पहले दिन यानी, 1 जनवरी से भोपाल, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) से आने-जाने वाली 26 ट्रेनों की टाइमिंग बदलेगी। रेलवे ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है। भोपाल-इंदौर इंटरसिटी अब 10 मिनट लेट रवाना होगी। जयपुर, जोधपुर, रीवा, अगरतला, ग्वालियर, बिलासपुर, बीना, कोटा, मैसूर, दरभंगा, दिल्ली, कन्याकुमारी, पटना, प्रयागराज समेत कई जगहों पर जाने वाली ट्रेनों की टाइमिंग भी बदली गई है। रेलवे ने नई समय सारणी भी जारी कर दी है। हालांकि, भोपाल के तीनों स्टेशन से आने-जाने वाली ट्रेनों में 5 से 15 मिनट का बदलाव किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया, 1 जनवरी से लागू नई समय-सारणी अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर गाडिय़ों के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन एवं मंडल में अधिकांश गाडिय़ों की औसत गति बढऩे से समय की बचत होगी। प्रबंधक कटारिया ने बताया, टाइमिंग के बदलाव के अलावा पश्चिम मध्य रेलवे एवं भोपाल मंडल पर अधिकांश ट्रेनों स्पीडिंग अप भी किया गया है। इस संबंध में संबंधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों को भी सुझाव है कि असुविधा से बचने के लिए 1 जनवरी से प्रभावी समय-सारणी की जानकारी स्टेशन, अधिकृत बेवसाइट अथवा रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें। कई ट्रेनों का प्रस्थान समय बदला - भोपाल-रीवा एक्सप्रेस अब रात 11:05 की बजाय रात 11 बजे चलेगी।- - भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस शाम 5 की जगह 5:10 बजे रवाना होगी। - भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस अब 4:55 की बजाय 4:40 बजे चलेगी। - रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस रात 10 की जगह 9:55 बजे प्रस्थान करेगी। - रानी कमलापति-पुणे एक्सप्रेस 10 मिनट पहले रवाना होगी। आगमन समय में भी हुआ बदलाव - रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस अब रीवा सुबह 7:55 बजे पहुंचेगी। - बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस भोपाल शाम 5:18 की जगह 5 बजे पहुंचेगी। - कटनी-बीना, कोटा-बीना और ग्वालियर-बीना ट्रेनों के आगमन समय में भी 5 से 55 मिनट तक का अंतर किया गया है। मध्यवर्ती स्टेशनों पर भी बदले समय इटारसी, बीना, रूठियाई जैसे प्रमुख जंक्शनों पर रुकने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में भी बदलाव किया गया है। इनमें बिलासपुर-इंदौर, रानी कमलापति-रीवा, भोपाल-जोधपुर, दरभंगा-मैसूर, पटना-बेंगलुरु और कन्याकुमारी एक्सप्रेस शामिल हैं। संत हिरदाराम नगर स्टेशन का नया शेड्यूल संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) स्टेशन पर भी इंटरचेंज ट्रेनों का टाइम बदला गया है। भगत की कोठी-काचीगुड़ा, बिलासपुर-इंदौर और दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस के ठहराव समय में संशोधन किया गया है। भोपाल मंडल में रिजर्वेशन चार्ट अब 10 घंटे पहले नए साल से रेलवे यात्रियों को एक और राहत देने जा रहा है। 1 जनवरी 2026 से ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट अब सफर से 10 घंटे पहले जारी किया जाएगा। सुबह 5 से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का चार्ट पिछली रात 8 बजे तक तैयार होगा। वहीं दोपहर, रात और तडक़े चलने वाली ट्रेनों का चार्ट भी न्यूनतम 10 घंटे पहले जारी किया जाएगा। इससे वेटिंग लिस्ट यात्रियों को समय रहते यात्रा से जुड़ा फैसला लेने में सुविधा मिलेगी और स्टेशन के अनावश्यक चक्कर भी कम होंगे। विनोद/ 31 दिसम्बर /2025