क्षेत्रीय
31-Dec-2025
...


पुरानी रजिंश का बदला लेने तीन गोलियां मारकर उतारा मौत के घाट - जिसने शराब पार्टी में बुलाया उसने की हत्या - लाश ठिकाने लगाने वाले मददगार ने दर्ज कराई गुमशुदगी भोपाल/रायसेन (ईएमएस)। सतलापुर थाना क्षेत्र में सोनीपत हरियाणा निवासी विवेक उर्फ अविनाश शर्मा की हत्या किये जाने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड बंटी फौजी उर्फ अमित जाट समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। रायसेन एसपी आशुतोष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बतायसा की मुख्य आरोपी बंटी सीहोर जिले बाबई क्षेत्र में एक मछली फार्म का ठेका लिए हुए था। करीब 20 दिन पहले उस पर बंदूक से हमला हुआ था, जिसमें वह घायल हो गया। बंटी को यह शक था की हमले के पीछे उसका दोस्त विवेक उर्फ अविनाश शर्मा है। इसके बाद उसने विवेक से बदला लेने की ठान ली। बंटी ने योजना बनाते हुए शुक्रवार शाम अपने पांच साथियों के साथ विवेक को सतलापुर थाना क्षेत्र के लोरका पिपलिया रोड स्थित खेत के मकान में शराब पार्टी के लिये बुलाया। रात तक पार्टी चली। इसके बाद सभी अपने-अपने घर के लिए निकले। विवेक अपनी कार से नर्मदापुरम के लिए रवाना हुआ। आधी रात को रास्ते में पहले से मौजूद बंटी फौजी उर्फ अमित जाट ने अपने साथी नीरज मीना के साथ विवेक शर्मा को रोका। आरोपियों ने उसे तीन गोलियां मारी और उसकी लाश को डिग्गी में भरकर सीहोर जिले के शाहगंज क्षेत्र के बहोटा घाट के जंगल पहुंचे और उसकी लाश को गहरी खाई में उसे फेंक दिया। इसके बाद बंटी ने अपने नौकर गोलू लोधी को फोन कर विवेक की हत्या की बात बताते हुए उसे लेने आने को कहा। गोलू लोधी मौके पर पहुंचा और बंटी को वहां से ले गया। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए बंटी ने बाकी साथियों से विवेक की थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा। शनिवार शाम सतलापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि पार्टी के बाद सभी घर चले गए थे, लेकिन विवेक नहीं पहुंचा। जॉच के दौरान घटनास्थल से कुछ दूरी पर विवेक का मोबाइल मिला। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उस रात बंटी के नौकर गोलू उर्फ टार्जन को राता पानी जंगल में संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। संदेह के आधार पर जब पुलिस ने गोलू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद सारे हत्याकांड की कड़िया जुड़ती गई। पूछताछ में मुख्य आरोपी बंटी का नाम सामने आया, जो ग्वालियर की ओर फरार हो गया था। पुलिस टीम ने ग्वालियर से बंटी को दबोच लिया। मामले में पुलिस ने बंटी फौजी उर्फ अमित जाट, पिता तेजबीर, (41) निवासी ग्राम जलालाबाद, गाजियाबाद (वर्तमान में सतलापुर मंडीदीप), राहुल पिता सुरेश साहू (33) निवासी वार्ड सतलापुर मंडीदीप, नीरज पिता स्व. नारायण सिंह सेन (40) निवासी ईशान ग्रांड सिटी, भोपाल, रवि पिता राजेन्द्र प्रसाद अवस्थी (30) निवासी मंडीदीप, गोलू उर्फ टार्जन,पिता गणेश लोधी (28) निवासी सतलापुर और गुमनाम सिंह उर्फ बब्बल यादव पिता अमर सिंह (41) निवासी कोटरा, भोपाल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में आरोपी नीरज पिता ज्ञान सिंह मीणा (33) निवासी ग्राम खिडिया, नर्मदापुरम फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। जुनेद / 31 दिसबंर