* सिंधी समाज के चालीहे महोत्सव की पूर्णता 4 को कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में सिंधी समाज के ईष्टदेव भगवान वरुण देव के अवतार सांई झूलेलाल का चालीहा महोत्सव श्रद्धा भाव से 22 नवंबर से झूलेलाल मंदिर रानी रोड कोरबा में मनाया जा रहा है। श्री झूलेलाल मंदिर महिला सेवा समिति के द्वारा प्रत्येक दिवस श्री धूनी साहब करके भगवान झूलेलाल की महिमा का वर्णन किया जा रहा है। सर्व समाज के कल्याण हेतु मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित की गई है। पूज्य चालीहे महोत्सव का समापन 4 जनवरी 2026 रविवार को किया जावेगा। सुबह 11 बजे बहराणे साहब की पूजा झूलेलाल मंदिर में की जावेगी। आयोजन समिति ने बताया कि दोपहर 1 बजे आम भंडारे का आयोजन सिंधु भवन रानी रोड में होगा। शाम 4 बजे शोभायात्रा श्री झूलेलाल मंदिर से आरंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए ठाकुर घाट पुरानी बस्ती में समाप्त होगी। महाआरती, पल्लव, पश्चात चालीहे साहब की ज्योत का परवान करके चालीहे साहब का समापन किया जावेगा। सिंधी समाज के सभी लोगों को इस आयोजन में सहभागी बनने का आग्रह किया गया है।