- आमजन की सुरक्षा, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना गुना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता गुना (ईएमएस)| गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के सशक्त एवं संवेदनशील नेतृत्व में गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड के लिए निरंतर सतर्क, सक्रिय एवं प्रभावी कार्यवाहियां की जा रही हैं । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मानसिंह ठाकुर के मागदर्शन एवं सीएसपी गुना श्रीमति प्रियंका मिश्रा के पर्यवेक्षण में केंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव और उनकी टीम द्वारा उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए जगनपुर चक पीएम आवास परिसर में हुई फायरिंग की सनसनीखेज घटना का खुलाशा करते हुए प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया है । गौरतलब है कि दिनांक 21 दिसंबर 2025 की रात केंट थानांतर्गत जगनपुर चक पीएम आवस परिसर में अज्ञात बदमाशों के द्वारा लोगों में दहशत एवं भय का माहौल बनाने हेतु हावाई फायर किए जाने की घटना सामने आई थी । इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही केंट थाने से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और घटना स्थल निरीक्षण किया गया । इस घटना की रिपोर्ट पर से केंट थाने में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 1125/25 धारा 125 बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया, विवेचना में आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में गैर इरादतन हत्या की धारा 110 बीएनएस का इजाफा किया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी एवं गुना कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल स्वयं जगनपुर चक पहुंचे और पीएम आवास परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया तथा स्थानीय रहवासियों से संवाद कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवे उन्हें सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया गया । केंट थाना पुलिस द्वारा प्रकरण में तत्परता से कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतारसी के सघन प्रयास किए गए, इसमें पुलिस के लगातार प्रयासों एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शीघ्र ही अज्ञात आरोपियों की पहचान करने में सफलता मिल गई । इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा अपना मुखिबर जाल बिछाकर प्राप्त सूचनाओं के आधार पर निरंतर दविशें दी गईं । जिसके परिणामस्वरूप बिगत दिवस दो आरोपियों के संबंध में पुख्ता जानकारी मिलने पर केंट थाना पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करते हुए दोंनो आरोपी परमानंद पुत्र चंद्रमोहन किरार उम्र 25 साल एवं रोहित पुत्र चंद्रमोहन किरार उम्र 21 साल निवासीगण ग्राम परवाह थाना धरनावदा हाल विन्ध्यांचल कॉलोनी गुना को गिरफ्तार कर लिया गया । प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उनके द्वारा अपने साथी अरूण किरार एवं अन्य दो परिचित के सहयोग से पुरानी रंजिश के चलते दहशत एवं भय का माहौल बनाने के लिए फायरिंग करबाई गई थी । गिरफ्तारशुदा दोंनो आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है । पुलिस द्वारा प्रकरण में फरार शेष आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है और जिनकी सक्रिय तलाश जारी है । केंट थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक ज्योति राजपूत, सउनि मिट्टूलाल बिसोरिया, प्रधान आरक्षक अमित तिवारी, आरक्षक धर्मेन्द्र रघुवंशी, आरक्षक देवेन्द्र रघुवंशी, आरक्षक सूर्यभान जाट, आरक्षक राजू बघेल, आरक्षक शिवम रघुवंशी एवं साइबर सेल से आरक्षक भूपेन्द्र खटीक की सराहनीय भूमिका रही है ।- *सीताराम नाटानी*