क्षेत्रीय
31-Dec-2025
...


सायबर सेल ने जारी की एडवायजरी - “न्यू-ईयर-विशेज.एपीके” जैसी फर्जी फाइलें डाउनलोड न करें - अनजान लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें भोपाल(ईएमएस)। नये साल 2026 के मौके पर साइबर अपराधियो द्वारा लोगों को ठगने की आशंका को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट भोपाल के साइबर क्राइम विंग ने विशेष एडवाइजरी जारी की है। जारी एडवाइजरी में आमजन से सचेत रहने के उपाय बताने के साथ ही की गई है कि वे “हैप्पी न्यू ईयर” शुभकामनाओं के नाम पर आने वाले संदिग्ध लिंक, मैसेज और ऐप्स से सतर्क रहें। - फर्जी मैसेज के जरिए करवा रहे है मैलवेयर इंस्टॉल साइबर क्राइम पुलिस ने जारी एडवायजरी में बताया है की शातिर जालसाज फर्जी शुभकामना लिंक, वीडियो, ई-मेल और मैसेज के जरिए मोबाइल या कंप्यूटर में मैलवेयर इंस्टॉल करवा रहे हैं। कई मामलों में फिशिंग लिंक भेजकर बैंक, यूपीआई और लॉगिन डिटेल्स चुराई जा रही हैं। सोशल मीडिया पर “नव वर्ष गिफ्ट” या “लकी ड्रॉ” के नाम पर भी निजी जानकारी हासिल की जा रही है। व्हाट्सअप, एसएमएस के माध्यम से फर्जी ऑफर व कूपन भेजकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। - यह फाइलें डाउनलोड न करें एडवायजरी में विशेष तौर पर “न्यू-ईयर-विशेज.एपीके” जैसी फर्जी .एपीके फाइलें डाउनलोड न करने की चेतावनी दी गई है, क्योंकि ऐसे ऐप्स मोबाइल की सुरक्षा को गंभीर खतरा पहुंचा सकते हैं। - इस तरह बच सकते है जालसाजो से एडवायजरी में आमजन को सलाह दी गई है, कि किसी भी अनजान लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें, बैंक व यूपीआई से जुड़ी जानकारी किसी से शेयर न करें। केवल आधिकारिक वेबसाइट या ऐप से ही ऑफर स्वीकार करें, सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से बातचीत व जानकारी साझा करने से बचें और मोबाइल में एंटीवायरस व सुरक्षा अपडेट चालू रखें। - फर्ज ऐप इंस्टॉल होने पर यह करें ऐसी स्थिति में तुरंत मोबाइल का इंटरनेट बंद करें, बैंक को सूचित कर पासवर्ड बदलें, ई-मेल (जीमेल) का पासवर्ड चैजं कर टू-स्टेप वेरिफिकेशन चालू करें और व्हाट्सअप में लिंक्ड डिवाइसेज चेक कर अनजान डिवाइस को लॉग-आउट करें। साइबर अपराध की शिकायत भोपाल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 9479990636, राष्ट्रीय हेल्पलाइन 1930 या वेबसाइट पर दर्ज कराई जा सकती है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि नववर्ष की खुशियों के साथ सतर्कता भी अपनाएं “सावधान रहें, सुरक्षित रहें।” जुनेद / 31 दिसबंर