- बिना काम कराये दोनो ने डकार लिये 22 लाख - ईओडब्ल्यू ने दर्ज की धोखाधड़ी की एफआईआर भोपाल(ईएमएस)। ईओडब्ल्यू द्वारा मंडला जिले की पंचायत बेलखेडी के सरपंच और सचिव पर बिना काम कराये ही 22 लाख 87 हजार 370 रूपये का गबन करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरेापियो में बीरन सिंह काकोडिया, सरपंच ग्राम पंचायत बेलखेडी, जनपद पंचायत बीजाडांडी और मिथलेश उददे सचिव ग्राम, पंचायत बेलखेडी के नाम शामिल है। - गॉववालो ने की थी हेराफेरी की शिकायत आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) इकाई जबलपुर को ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत बेलखेडी में पदस्थ तत्कालीन सरपंच बीरन सिंह काकोडिया और सचिव मिथलेश उददे के खिलाफ ग्राम बेलखेडी और बीरमपुर में बिना विकास कार्य कराये ही रकम हड़पने की शिकायत की थी। शिकायत की जॉच में सामने आया की ग्राम पंचायत बेलखेडी में साल 2014 से 2022तक कई निर्माण कार्यो के लिये सरकारी की और से राशि आंवटित की गई थी। इस दौरान सरपंच बीरन सिंह और सचित मिथलेश उददे ने बिना कोई काम कराये कागजो पर ही फर्जी निर्माण कार्य दिखाकर 22 लाख से अधिक की रकम निकालकर गबन कर लिया गया है। आरोपी सरपंच और सचिव द्वारा अपने 6 साल के कार्यकाल में शासन की कई योजनाओं के अंतर्गत गांव में सीसी रोड, चौपाल सभा,पुलिया एवं नाली निर्माण,पंचायत भवन की मरम्मत सहित 9 अलग-अलग तरह के कार्यो के लिये स्वीकृत की गई राशि को बिना काम कराये ही दोनो आरोपियों ने संयुक्त हस्ताक्षर कर शासकीय राशि का आहरण कर गबन कर लिया। - इन धाराओ में हुई कार्यवाही जॉच में आरोपी सरपंच और सचिव द्वारा पद का दुरूपयोग और शासकीय राशि का गबन किये जाने के आरोप सही पाये जाने पर ईओडब्ल्यू ने उनके खिलाफ धारा 409, 420, 120बी सहित धारा 7 सी 13(1)ए,13(2),भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। जुनेद / 31 दिसबंर