क्षेत्रीय
31-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) नगर निगम की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना कार्रवाई के चलते सीवेज लाइन के जल प्रदाय लाइन में मिलने से क्षेत्रवासियों के घरों तक पहुंचे विषैले पानी के पीने से हुई आठ लोगों की मौत और सैकड़ों की गंभीर हालत मामले में हाई कोर्ट में दो जनहित याचिका दायर की गई है जिनमें एक जनहित याचिका हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रितेश इनानी ने दायर की है जबकि दूसरी पूर्व पार्षद महेश गर्ग एवं प्रमोद द्विवेदी द्वारा एडवोकेट मनीष यादव के माध्यम से लगाई गई है। इन याचिकाओं में दोषी अफसरों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की गुहार भी कोर्ट से की गई है। कोर्ट ने आज इन याचिकाओं पर सुनवाई करते 2 जनवरी तक स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। बता दें कि कोर्ट में चल रहे शीतकालीन अवकाश के चलते चीफ जस्टिस से याचिका पर अर्जेंट सुनवाई की गुहार की गई थी। याचिका में कहा गया है कि यह आम आदमी की जान के साथ बरती गई घोर लापरवाही है जिसके दोषियों को दंडित किया जाना बहुत जरुरी है। जिसके बाद शीतकालीन डिविजन बेंच ने याचिकाओं पर सुनवाई करते सरकार को पूरे मामले की 2 जनवरी तक स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा है। एडवोकेट इनानी एवं यादव के अनुसार कोर्ट ने पीड़ितों का निशुल्क इलाज करने के निर्देश भी दिए हैं। आनन्द पुरोहित/ 31 दिसंबर 2025