राज्य
31-Dec-2025
...


:: अ.भा. गोल्डकप फुटबॉल स्पर्धा : सडनडेथ में आदिवासी यूनाइटेड ने यूथ क्लब को दी मात :: इंदौर (ईएमएस)। सेंट्रल जिमखाना क्लब की मेजबानी में नेहरू स्टेडियम के मैदान पर खेली जा रही प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन स्मृति अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा के चौथे दिन अंशु मावी का जादू सिर चढ़कर बोला। हजारों फुटबॉल प्रेमियों की मौजूदगी में अंशु ने शानदार हैट्रिक जमाते हुए अपनी टीम आदिवासी-ए को एकतरफा जीत दिलाई। वहीं, आदिवासी यूनाइटेड और मालवा यूनाइटेड ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। :: अंशु का धमाकेदार प्रदर्शन :: दिन का सबसे रोमांचक और एकतरफा मुकाबला आदिवासी-ए और बालाजी क्लब महू के बीच रहा। आदिवासी-ए के अंशु मावी ने मैच के 10वें मिनट में ही विपक्षी रक्षकों को छकाते हुए पहला गोल दागा। इसके बाद 25वें मिनट में उम्दा तालमेल दिखाते हुए उन्होंने स्कोर 2-0 कर दिया। 40वें मिनट में अंशु ने डी के बाहर से बुलेट शॉट लगाते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की और टीम को 3-0 से अविस्मरणीय जीत दिलाई। :: सडनडेथ तक खिंचा मुकाबला :: स्पर्धा का पहला मैच आदिवासी यूनाइटेड और यूथ क्लब इंदौर के बीच बेहद संघर्षपूर्ण रहा। निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर रहीं। रोमांच का आलम यह था कि निर्णय टाइब्रेकर में भी नहीं हो सका। अंततः सडनडेथ में आदिवासी यूनाइटेड ने 6-5 के अंतर से यूथ क्लब को पराजित कर जीत की दहलीज लांघी। :: मालवा यूनाइटेड की सधी हुई जीत :: तीसरे मुकाबले में मालवा यूनाइटेड इंदौर ने यंग इंदौर रोड महू को कड़े संघर्ष में मात दी। मालवा यूनाइटेड के लिए अंश सिरसिया ने 25वें और निखिल ने 40वें मिनट में मैदानी गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह मैचों के दौरान विधायक महेंद्र हार्डिया, कैलाश बुंदेला, गोविंद राठी सहित कई खेल प्रेमियों ने मैदान पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर संजय लुणावत, हुकुम सोनी, के.के. गोयल, विष्णु बिंदल और खेल जगत की अन्य गणमान्य हस्तियां उपस्थित थीं। :: आज के मुकाबले :: 1. खजराना इलेवन वि. इंदौर ब्लास्टर 2. इंदौर स्पोर्ट्स क्लब वि. नेशनल क्लब महू 3. यंग एस.एफ. बाजय वि. यंग ब्रदर्स महू 4. राजमोहल्ला इलेवन वि. महू एकेडमी महू 5. चैलेंजर्स यूनाइटेड वि. इंदौर स्ट्राइकर प्रकाश/31 दिसंबर 2025