राज्य
31-Dec-2025


* मंत्रिमंडल बैठक में साइबर फ्रॉड पर गंभीर चर्चा, मंत्री जीतू वाघाणी ने नागरिकों को किया सतर्क गांधीनगर (ईएमएस)| मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को लेकर गंभीरता से चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रवक्ता मंत्री जीतू वाघाणी ने कहा कि डिजिटल युग में तकनीक के माध्यम से होने वाले गंभीर अपराधों से बचाव के लिए सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है। नए वर्ष के उत्साह के बीच राज्य के नागरिक डिजिटल ठगी का शिकार न बनें, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से मंत्री जीतू वाघाणी ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी के मार्गदर्शन में किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड से नागरिकों की सुरक्षा के लिए साइबर क्राइम टीम 24×7 सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। मंत्री ने कहा कि सरकार तकनीक के माध्यम से सभी नागरिकों को सुरक्षा प्रदान कर रही है, लेकिन नागरिकों को भी स्वयं सावधानी बरतनी आवश्यक है। यदि कोई नागरिक अनजाने में साइबर ठगी का शिकार हो जाता है, तो बिना विलंब किए तुरंत 1930 नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने से साइबर फ्रॉड को रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध लिंक प्रसारित हो रहे हैं, जैसे—“आपके नाम का स्पेशल कार्ड देखें” या “फ्री गिफ्ट पाने के लिए लिंक खोलें”। ऐसे आकर्षक संदेश वास्तव में साइबर अपराधियों का जाल हो सकते हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार की ऐसी लिंक न खोलें। इस तरह की अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से मोबाइल फोन में वायरसयुक्त फाइल डाउनलोड हो सकती है, जिससे हैकर्स को स्मार्टफोन का पूरा नियंत्रण मिल सकता है। एक छोटी सी गलती के कारण बैंक खाते की जानकारी, ओटीपी, निजी फोटो और व्यक्तिगत डेटा खतरे में पड़ सकता है। इसलिए सोशल मीडिया का उपयोग करते समय विशेष सतर्कता बरतना अनिवार्य है। प्रवक्ता मंत्री ने कहा कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए शुभकामनाएं भेजने हेतु केवल साधारण टेक्स्ट मैसेज, फोटो या वीडियो का ही उपयोग करें। किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, किसी भी थर्ड पार्टी एप्लिकेशन को इंस्टॉल या अपडेट न करें और अज्ञात स्रोत से भेजी गई किसी भी फाइल को डाउनलोड न करें। सतीश/31 दिसंबर