अंतर्राष्ट्रीय
31-Dec-2025


तेहरान (ईएमएस)। पिछले कुछ हफ्तों में ईरानी मुद्रा रियाल की कीमत तेज़ी से गिरती गई है। अल जज़ीरा के मुताबिक, इसकी वजह से ईरान में विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया है। रविवार को जब विरोध प्रदर्शन शुरू हुए, तब एक अमेरिकी डॉलर के बदले लगभग 14 लाख 20 हज़ार रियाल मिल रहे थे, जबकि एक साल पहले यह दर लगभग 8 लाख 20 हज़ार रियाल थी। दशकों से पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों से जूझ रही ईरान की अर्थव्यवस्था पर सितंबर के अंत से और दबाव बढ़ गया है। उस समय संयुक्त राष्ट्र ने देश के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को फिर से लागू कर दिया, जिन्हें 10 साल पहले हटा लिया गया था। रविवार को जब ईरानी रियाल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा, तो तेहरान के ग्रैंड बाज़ार के दुकानदारों ने हड़ताल की। इसके बाद कराज, हमेदान, क़ेश्म, मलार्ड, इस्फ़हान, केरमानशाह, शीराज़ और यज़्द जैसे शहरों में भी प्रदर्शन होते दिखे। बीबीसी के मुताबिक, कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करते हुए भी देखा गया। राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर लिखा कि उन्होंने गृह मंत्री को निर्देश दिया है कि वे प्रदर्शनकारियों के ‘प्रतिनिधियों’ से बातचीत करें, ताकि समस्याओं के समाधान और जिम्मेदारी से कार्रवाई के लिए कदम उठाए जा सकें। उन्होंने ईरान के केंद्रीय बैंक के गवर्नर मोहम्मदरेज़ा फ़रज़ीन का इस्तीफ़ा भी स्वीकार कर लिया और उनकी जगह पूर्व अर्थ एवं वित्त मंत्री अब्दुलनासिर हेम्मती को नियुक्त किया। सुबोध/३१-११-२०२५