अंबरनाथ, (ईएमएस)। अंबरनाथ शहर के आनंदनगर एमआईडीसी इलाके में आर.के. इंजीनियरिंग कंपनी में भरोसे के साथ रखे गए कर्मचारियों द्वारा कंपनी से लाखों रुपये गबन करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कंपनी के स्टोर मैनेजर नंदकुमार पांडुरंग पवार और डिस्पैच सुपरवाइजर सागर मेहेर ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए मिलीभगत करके 5 लाख 34 हजार रुपये का माल गबन कर लिया है। इस मामले में बदलापुर निवासी और कंपनी की प्रतिनिधि प्रियंका हरिश्चंद्र जाधव ने शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह गबन मई 2025 से नवंबर 2025 तक यानि छह महीने के समय में बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से किया गया। आरोपियों ने कंपनी के स्टॉक से कीमती एस एस ३०४ एम नट जिसकी कीमत 3.22 लाख रुपये है और 2.12 लाख रुपये के प्लेन वॉशर्स यानि कुल 5.34 लाख रुपये का कीमती सामान चुरा लिया। यह सब तब सामने आया जब कंपनी के आतंरिक जाँच के दौरान सामान में भारी गड़बड़ी पाई गई। मैनेजमेंट को जब पता चला कि उसके ही जिम्मेदार पदों पर बैठे कर्मचारियों ने कंपनी को वित्तीय धोखा दिया है, तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। शिवाजीनगर पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी नंदकुमार पवार और सागर मेहेर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 316(2) और 3(5) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अब कंपनी की संपत्ति का गलत इस्तेमाल करके धोखाधड़ी करने के मामले की पूरी जांच कर रही है। इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक चौरे को सौंप दी गई है, और पुलिस ने चोरी का माल बरामद करने के लिए कोशिश शुरू कर दी है। बहरहाल इस घटना से एमआईडीसी इलाके की कंपनियों में हलचल मची है और कर्मचारियों की गतिविधियों पर नज़र रखने का मामला फिर से सामने आ गया है। संतोष झा- ३१ दिसंबर/२०२५/ईएमएस