क्षेत्रीय
31-Dec-2025
...


बिलासपुर (ईएमएस)। बिलासपुर पुलिस की जनहितकारी पहल चेतना अभियान एक बार फिर आम नागरिकों के लिए आशा की किरण बनकर सामने आई है। आपकी एक आस, आपकी अमानत, आपके पास के संदेश को सार्थक करते हुए एसीसीयू (साइबर सेल) बिलासपुर एवं जिले के विभिन्न थानों की संयुक्त कार्रवाई में करीब 20 लाख रुपये मूल्य के 100 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को सौंपे गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के स्पष्ट निर्देश पर गुम हुए मोबाइल की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण व एसीसीयू) अनुज कुमार के मार्गदर्शन में एसीसीयू टीम ने तकनीकी दक्षता और सतत प्रयासों से यह बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के साथ-साथ मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा एवं महाराष्ट्र से मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए गए। लंबे समय से अपने मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके नागरिकों को जब 31 दिसंबर 2025 को उनके फोन लौटाए गए, तो उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक उठी। मोबाइल प्राप्त करने वाले नागरिकों ने बिलासपुर पुलिस की कार्यशैली की खुले दिल से सराहना करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह सहित जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। नववर्ष की पूर्व संध्या पर की गई यह पहल न केवल पुलिस और जनता के बीच विश्वास को मजबूत करती है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि बिलासपुर पुलिस आम नागरिकों की समस्या के प्रति पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ खड़ी है। गुम मोबाइल की इस सफल रिकवरी में एसीसीयू (साइबर सेल) एवं बिलासपुर जिले के सभी थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जो इस अभियान की सफलता का आधार बनी। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 31 दिसंबर 2025

खबरें और भी हैं

( ग्वालियर ) अत्याधुनिक पिंक लाउंज का शुभारंभ आज ग्वालियर दिनांक 31 दिसम्बर 2025- नगर निगम ग्वालियर द्वारा आनंद नगर वार्ड 5 में महिलाओं के उपयोग हेतु अत्याधुनिक पिंक लाउंज (विशेष सुविधा केन्द्र) बनाया गया है।जिसका शुभारंभ 01 जनवरी 2026 को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। अपर आयुक्त श्री टी. प्रतीक राव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा कामकाजी महिलाओं की विशेष सुविधा को ध्यान में रखते हुए 25 लाख रुपये की लागत से आनंद नगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर पटरी की सब्जी मंडी के पास अत्याधुनिक पिंक लाउंज (विशेष सुविधा केन्द्र) बनाया गया है। इस केंद्र पर महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टिगत महिला केयर टेकर तैनात रहेगी। अत्याधुनिक पिंक लाउंज (विशेष सुविधा केन्द्र) का शुभारंभ महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति श्री मनोज तोमर, नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल, मेयर इन काउंसिल के सदस्य श्री अवधेश कौरव, उपनेता सत्तापक्ष श्री मंगल यादव एवं स्थानीय पार्षद श्री पीपी शर्मा द्वारा किया जाएगा। सूचना क्र./1781