बिलासपुर (ईएमएस)। बिलासपुर पुलिस की जनहितकारी पहल चेतना अभियान एक बार फिर आम नागरिकों के लिए आशा की किरण बनकर सामने आई है। आपकी एक आस, आपकी अमानत, आपके पास के संदेश को सार्थक करते हुए एसीसीयू (साइबर सेल) बिलासपुर एवं जिले के विभिन्न थानों की संयुक्त कार्रवाई में करीब 20 लाख रुपये मूल्य के 100 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को सौंपे गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के स्पष्ट निर्देश पर गुम हुए मोबाइल की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण व एसीसीयू) अनुज कुमार के मार्गदर्शन में एसीसीयू टीम ने तकनीकी दक्षता और सतत प्रयासों से यह बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के साथ-साथ मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा एवं महाराष्ट्र से मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए गए। लंबे समय से अपने मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके नागरिकों को जब 31 दिसंबर 2025 को उनके फोन लौटाए गए, तो उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक उठी। मोबाइल प्राप्त करने वाले नागरिकों ने बिलासपुर पुलिस की कार्यशैली की खुले दिल से सराहना करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह सहित जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। नववर्ष की पूर्व संध्या पर की गई यह पहल न केवल पुलिस और जनता के बीच विश्वास को मजबूत करती है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि बिलासपुर पुलिस आम नागरिकों की समस्या के प्रति पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ खड़ी है। गुम मोबाइल की इस सफल रिकवरी में एसीसीयू (साइबर सेल) एवं बिलासपुर जिले के सभी थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जो इस अभियान की सफलता का आधार बनी। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 31 दिसंबर 2025