नई दिल्ली (ईएमएस)। दक्षिण 24 परगना में महिलाओं की पिटाई को लेकर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हमलावर है। इस बीच भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर निशाना साधा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले स्थित एक गांव में जिस तरह से महिलाओं की पिटाई की घटना हुई है, उससे पश्चिम बंगाल की जनता बहुत विचलित और आक्रोशित है। यह दिखाता है कि टीएमसी की सरकार में महिलाओं की सुरक्षा एक गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है। उन्होंने कहा, चाहे वो संदेशखाली में शाहजहां शेख हो, दुर्गापुर के मेडिकल कॉलेज की घटना हो या फिर वर्तमान में दक्षिण 24 परगना जिले में हुई वह घटना, जिसमें आरिफ लश्कर और मुन्ना लश्कर जैसे लोग शामिल हैं, ऐसा लग रहा है कि मानो वे टीएमसी के लश्कर हो गए हैं, जो अपने राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए जनता पर अत्याचार करने का माध्यम बन गए हैं। सुबोध/३१-११-२०२५