विजोय कुमार पांडा डायरेक्टर जनरल(अन्वेषण) को मप्र छग के साथ आंध्रप्रदेश ,तेलंगाना की भी जिम्मेदारी भोपाल (ईएमएस)। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने नए साल की पहले अपने कुछ अधिकारियों को उनके प्रभार के अलावा अतिरिक्त प्रभार सौपा है। इसमें राजस्थान के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त सुमित कुमार को मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौपी गई है। बोर्ड ने बुधवार को 6 भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारियों को उनके प्रभार के साथ ही अतिरिक्त प्रभार भी सौपा हे इसमें वर्तमान में राजस्थान के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त सुमित कुमार को मध्यप्रदेश छत्तीसगढ की जिम्मेदारी सौपी गई है। सुमित कुमार को ललित कृष्ण दहिया के सेवानिवृत्त होने के बाद यह जवाबदारी दी गई है। इसके अलावा मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ के डायरेक्टर जनरल(अन्वेषण) विजोय कुमार पांडा को आंघ्र प्रदेश औरा तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार सौपा है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा जारी आदेश में जिनें 6 आईआरएस अधिकारियों को एडिशनल चार्ज सौंपा गया है। प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर कर्नाटक और गोवा रीजन को पुडुचेरी रीजन, चेन्नई, अपर्णा करण पीसीसीआईटी यूपी वेस्ट, उत्तराखंड रीजन को पीसीसीआईटी यूपी ईस्ट रीजन का एडिशनल चार्ज सौंपा गया है। इसी तरह सुमीत कुमार पीसीसीआईटी राजस्थान रीजन जयपुर को पीसीसीआईटी एमपी एंड छत्तीसगढ़, बिजोय कुमार पांडा डीजीआईटी इन्वेस्टिगेशन एमपी एंड छत्तीसगढ़ को डीजीआईटी इन्वेस्टिगेशन आंध्रप्रदेश और तेलंगाना रीजन हैदराबाद, एम अनिल कुमार पीसीसीआईटी पीसीसीआईटी आंध्रप्रदेश एंड तेलंगाना रीजन को पीसीसीआईटी ओडिसा रीजन भुवनेश्वर की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। निधि श्रीवास्तव सीसीआईटी -7 दिल्ली को सीसीआईटी -2 दिल्ली, रोली अग्रवाल सीसीआईटी-4 दिल्ली को मेंबर-1 अंतरिम बोर्ड सेटलमेंट दिल्ली, मेंबर -1 अंतरिम बोर्ड सेटलमेंट-2, मेंबर 1 अंतरिम बोर्ड सेटलमेंट-3 का एडिशनल चार्ज सौंपा गया है। साथ ही पल्लवी अग्रवाल सीसीआईटी (ओएसडी) दिल्ली को सीसीआईटी इंटरनेशनल टैक्सेशन दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आशीष पाराशर, 31 दिसम्बर, 2025