नव वर्ष 2026 में हम यह कामना करें खुशियां आपके साथ रहें ... कि इस धरती पर अब एक भी बलात्कार न हो, न किसी नारी की अस्मिता लुटे, न किसी बच्ची की आँखों से डर झलके। देश में प्रेम और भाईचारा हो, मनुष्य मनुष्य से जुड़े, न कि बँटे। गरीब और अमीर के बीच की खाई घटे, सम्मान, अवसर और संसाधन सबको समान मिलें। अरावली की पहाड़ियाँ सुरक्षित रहें, वन, जल, हवा और धरती सहेजे जाएँ, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ जीवन को सांसों में महसूस कर सकें। हर व्यक्ति सुखी हो, समृद्ध बने, प्रसन्न रहे। परिवारों में अपनापन हो, देश में सौहार्द हो और पूरी दुनिया में शांति व सुकून हो। रूस–यूक्रेन का युद्ध थमे, गाज़ा–इज़रायल का रक्तपात रुके, और धरती के हर कोने में हथियार नहीं, मानवता बोले। ईश्वर से यही प्रार्थना है— नया वर्ष विवेक, करुणा और न्याय लेकर आए। नव वर्ष 2026 आप सभी के लिए शांति, प्रेम और मंगलमय भविष्य का संदेश बने। नव वर्ष नई आशाओं की किरण बने। हर दिन बेहतर होता जाए। सपनों को नई दिशा मिले। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! ईएमएस / 01 जनवरी 26