लेख
01-Jan-2026
...


नए वर्ष का आगमन केवल कैलेंडर के पन्ने पलटने का उत्सव नहीं है और न ही केवल औपचारिक शुभकामनाओं के आदान-प्रदान का बहाना, बल्कि यह समय है अपनी आत्मा के झरोखों को खोलने और खुद से कुछ ऐसे वादे करने का जो हमारे जीवन की सार्थकता सिद्ध कर सकें। आज के दौर में जब हर कोई अपनी सफलताओं को साबित करने की अंधी दौड़ में शामिल है, तब हमें यह समझने की आवश्यकता है कि एक अच्छा इंसान बनना ही जीवन का अंतिम और सर्वोच्च लक्ष्य होना चाहिए। अक्सर हम अपनी पूरी ऊर्जा दुनिया को कुछ साबित करने, दूसरों से आगे निकलने और सफलता के भौतिक प्रतिमान गढ़ने में लगा देते हैं, लेकिन इस आपाधापी में हम उस मूल उद्देश्य को भूल जाते हैं कि मनुष्य होने का वास्तविक अर्थ क्या है। एक सभ्य समाज का निर्माण तभी संभव है, जब हम अपनी नागरिक जिम्मेदारियों को केवल बोझ न समझकर उन्हें अपने स्वभाव का हिस्सा बना लें। हमें समझना होगा कि समाज के प्रति हमारी संवेदनशीलता ही हमारे व्यक्तित्व की असली कसौटी है। इस नए सफर में हमारा पहला संकल्प पर्यावरण के प्रति कृतज्ञता और सुरक्षा का होना चाहिए l क्योंकि प्रकृति से विमुख होकर हम अपना अस्तित्व नहीं बचा सकते। इस दिशा में स्त्रियों के प्रति हमारा नजरिया बुनियादी बदलाव की मांग करता है। स्त्रियों के प्रति केवल आदर का दिखावा करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि समाज में एक ऐसा दृष्टिकोण विकसित करना अनिवार्य है, जो उन्हें वास्तव में बराबरी और पूर्ण सुरक्षा का एहसास कराए। हमें एक ऐसे वातावरण का निर्माण करना होगा जहाँ वे बिना किसी भय के अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और घर से लेकर कार्यस्थल तक उन्हें सम्मानजनक स्थान मिले। उनके अधिकारों के प्रति सजग होना और उन्हें निर्णय लेने की प्रक्रिया में बराबर का भागीदार बनाना ही एक प्रगतिशील समाज की सच्ची पहचान है। जब हम स्त्रियों को वस्तु के बजाय एक स्वतंत्र और सक्षम व्यक्तित्व के रूप में देखना शुरू करेंगे, तभी हमारे समाज की नैतिक नींव मजबूत होगी। सुरक्षा केवल कानूनों से नहीं, बल्कि हमारे उस मानसिक बदलाव से आएगी जो हर स्त्री को गरिमा के साथ जीने का अधिकार देता है। इसी प्रकार, बुजुर्गों के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी अग्रणी होनी चाहिए, बुजुर्गों के अनुभव और उनकी स्नेहिल छाया हमारे जीवन की सबसे अनमोल थाती है, जिसे सहेजकर रखना हमारा नैतिक दायित्व है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर अपनों को ही पीछे छोड़ देते हैं, लेकिन उन्हें समय देना और उनके प्रति निस्वार्थ सेवा भाव रखना ही हमारी ज़िंदगी का असली सार है। बुजुर्ग केवल मार्गदर्शन ही नहीं देते, बल्कि वे हमारे मूल्यों के संरक्षक भी होते हैं। उनकी उपेक्षा करना अपने स्वयं के इतिहास और जड़ों को काटने जैसा है। हमें संकल्प लेना होगा कि हम उनके अकेलेपन को अपनी आत्मीयता से भरेंगे और उनके जीवन के अंतिम पड़ाव को सम्मानजनक और सुखमय बनाएंगे। बच्चों के प्रति हमारी सोच में भी क्रांतिकारी बदलाव की आवश्यकता है। बच्चों को केवल ऊँचे अंक लाने की मशीन समझना या उन पर प्रतिस्पर्धा का बोझ लादना उनके बचपन के साथ अन्याय है। हमारा प्राथमिक कर्तव्य उन्हें केवल किताबी ज्ञान देना नहीं, बल्कि उन्हें संवेदनाओं और सहानुभूति का पाठ पढ़ाना है ताकि वे कल के एक जिम्मेदार और दयालु नागरिक बन सकें। यदि हम उन्हें दूसरों के दुःख को समझने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के संस्कार देंगे, तभी एक बेहतर भविष्य की कल्पना की जा सकती है। नागरिक होने के नाते हमारा यह दायित्व है कि हम एक ऐसा समाज छोड़कर जाएं जहाँ करुणा और मानवता सर्वोपरि हो। इस नए वर्ष में, आइए खुद को साबित करने के बजाय खुद को सुधारने का प्रयास करें, ताकि हमारे कारण किसी को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई पीड़ा न पहुँचे। मानवीय करुणा का दायरा केवल इंसानों तक सीमित न रहे, बल्कि बेजुबान जानवरों के प्रति भी हमारे मन में उतनी ही दया होनी चाहिए। इस वर्ष हमें दिखावे की संस्कृति का त्याग कर सादगी को अपनाना चाहिए। हमें खुद को साबित करने की अंधी दौड़ से बाहर निकलना होगा, क्योंकि शांति और संतोष भीतर से आता है, बाहर के शोर से नहीं। सबसे महत्वपूर्ण संकल्प यह होना चाहिए कि हमारे किसी भी कृत्य, शब्द या व्यवहार से किसी भी प्राणी को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई कष्ट न पहुँचे। हमारी वाणी में वह मिठास हो जो टूटते हुए दिलों को जोड़ सके और हमारे कार्यों में वह निस्वार्थ भाव हो जो समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान ला सके। यदि हम अपनी नागरिकता का धर्म निभाते हुए ईमानदारी, स्वच्छता और नैतिकता के पथ पर अडिग रहें, तो यह नया साल न केवल हमारे लिए बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए एक सुखद क्रांति लेकर आएगा। आइए, इस वर्ष खुद को एक बेहतर, उदार और करुणामयी मनुष्य के रूप में ढालने का प्रयास करें, क्योंकि अंततः एक अच्छा इंसान बनना ही जीवन का सबसे बड़ा और एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए। ईएमएस / 01 जनवरी 26