छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। गोटेगांव नरसिंहपुर में खेली गई 72 वी मप्र सीनियर वॉलीबॉल स्टेट चैंपियनशिप में छिंदवाड़ा की महिलाओं की टीम उपविजेता रही। पूल में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। जोनल सेकेट्री डॉ सुशील पटवा ने बताया किछिंदवाड़ा टीम ने अपने पुल में इंदौर, शहडोल, ओर नरसिंहपुर को पराजित कर पूल टॉप किया। क्वार्टर फाइनल में उज्जैन जोन और सेमीफाइनल में होशंगाबाद को 3-0 से उन्होंने पराजित किया फाइनल में छिंदवाड़ा की टीम भोपाल से 1-3 से पराजित हुई और सिल्वर मेडल के साथ उपविजेता ट्रॉफी अपने नाम की। छिंदवाड़ा टीम से सौम्या पटवा, जिज्ञासा, तिरंजला, रवीना का खेल उत्कृष्ट रहा। प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष शेषराव यादव, अनुरोध शर्मा,अजय ठाकुर, जीएसआर नायडू, रवि भाऊ,जमील खान योगेश्वर चोरिया, प्रदीप पटवारी ने टीम को बधाई दी है। ईएमएस / 02 जनवरी 2026