- फ्री लिमिट के बाद महंगा होगा कैश और बैलेंस चेक नई दिल्ली (ईएमएस)। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एटीएम से पैसे निकालने के शुल्क में वृद्धि की है। अब फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म होने के बाद दूसरे बैंक के एटीएम से कैश निकालना और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करना पहले से महंगा हो गया है। नए नियमों के अनुसार कैश विदड्रॉल पर प्रति ट्रांजैक्शन 23 रुपए जीएसटी सहित और बैलेंस चेक या मिनी स्टेटमेंट जैसे नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 11 रुपए जीएसटी सहित चार्ज देना होगा। इस बढ़ोतरी का असर सभी ग्राहकों पर नहीं होगा। बीएसबीडी अकाउंट एसबीआई एटीएम का इस्तेमाल करने वाले एसबीआई डेबिट कार्ड होल्डर्स और किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) अकाउंट पर नए चार्ज लागू नहीं होंगे। एसबीआई सेविंग्स अकाउंट धारकों को पहले की तरह दूसरे बैंक के एटीएम पर हर महीने 5 फ्री ट्रांजैक्शन मिलते रहेंगे। इसके बाद कैश विदड्रॉल पर 23 रुपए और बैलेंस चेक/मिनी स्टेटमेंट पर 11 रुपए चार्ज लगेगा। बैंक ने इंटरचेंज फीस में हालिया बढ़ोतरी और ऑपरेशनल लागत में इजाफे को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। एसबीआई का कहना है कि एटीएम ट्रांजैक्शन से जुड़े खर्चों में वृद्धि के कारण चार्ज बढ़ाना जरूरी था। सतीश मोरे/17जनवरी ---