:: विराट और हर्षित की बल्लेबाजी रहे सकारात्मक पक्ष :: इंदौर (ईएमएस)। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज गंवाने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टीम के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की है। निर्णायक मुकाबले में मिली हार के बाद गिल ने स्वीकार किया कि सीरीज 1-1 की बराबरी पर होने के बाद जिस तरह से भारतीय टीम ने अंतिम मैच खेला, वह उम्मीद के मुताबिक नहीं था। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि टीम को खेल के कई क्षेत्रों में सुधार करने की तत्काल आवश्यकता है। हालांकि, कप्तान ने इस हार के बीच कुछ सकारात्मक पहलुओं का भी जिक्र किया। गिल ने कहा, विराट भाई और हर्षित की बल्लेबाजी हमारे लिए बड़े प्लस पॉइंट रहे हैं। साथ ही हमारे तेज गेंदबाजों ने भी पूरी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। आगामी विश्व कप की तैयारियों पर जोर देते हुए गिल ने भविष्य की योजना का संकेत भी दिया। उन्होंने कहा कि विश्व कप की परिस्थितियों और स्थान को ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन नीतीश रेड्डी जैसे युवाओं को अधिक अवसर देना चाहता है ताकि एक मजबूत टीम कॉम्बिनेशन तैयार किया जा सके। भारतीय कप्तान के इस बयान से साफ है कि टीम अब हार को पीछे छोड़कर आगामी बड़े टूर्नामेंटों के लिए अपनी कमियों को दूर करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। प्रकाश/ 18 जनवरी 2026