:: भारत में पहली ऐतिहासिक जीत पर बोले - दुनिया के छोर से आकर दिग्गजों को हराना गर्व की बात :: इंदौर (ईएमएस)। भारतीय सरजमीं पर पहली बार वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचने के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने इसे एक बेहद खास उपलब्धि करार दिया है। सीरीज पर 2-1 से कब्जा करने के बाद ब्रेसवेल ने कहा कि भारत में खेलना हमेशा दबाव भरा होता है, लेकिन उनकी टीम ने अपनी बुनियादी ताकतों पर भरोसा बनाए रखा और सामूहिक प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल की। कीवी कप्तान ने टीम की एकता पर जोर देते हुए कहा, हम दुनिया के एक छोटे से देश से आते हैं और यहाँ आकर बड़ी टीमों को चुनौती देना सुखद है। हमारी जीत किसी एक खिलाड़ी पर नहीं, बल्कि पूरी टीम के सामूहिक योगदान का परिणाम है। उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज डेरिल मिचेल की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक विनम्र खिलाड़ी बताया और कहा कि सालों की मेहनत के बाद मिचेल को यह पुरस्कार मिलते देखना गर्व की बात है। ब्रेसवेल ने इस सीरीज के दौरान न्यूज़ीलैंड क्रिकेट की बढ़ती गहराई (बेंच स्ट्रेंथ) पर भी खुशी जताई। उन्होंने कहा कि श्रृंखला में तीन नए खिलाड़ियों (डेब्यूटेंट्स) को मौका मिलना और उन्हें भारत की विशाल भीड़ के सामने खेलते हुए अनुभव प्राप्त करते देखना शानदार रहा। उनके अनुसार, यह जीत न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के भविष्य के लिए एक बड़ा संकेत है। प्रकाश/ 18 जनवरी 2026