राज्य
18-Jan-2026


इंदौर (ईएमएस)। स्टेट प्रेस क्लब, मध्य प्रदेश द्वारा पत्रकारों के लिए इस वर्ष की अंतरराष्ट्रीय यात्रा का आयोजन कजाकिस्तान के खूबसूरत शहर अल्माटी में किया जा रहा है। यह सात दिवसीय दौरा 26 फरवरी से 4 मार्च 2026 तक आयोजित होगा, जिसके लिए क्लब ने पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यात्रा के दौरान पत्रकारों को कजाकिस्तान की समृद्ध संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देखने का अवसर मिलेगा। इस दौरे के मुख्य आकर्षणों में शिम्बुलक बाय गोंडोला, कोक टोबे केबल कार, अल्मारसन जॉर्ज और प्रसिद्ध बिग अल्माटी झील का भ्रमण शामिल है। इसके अलावा पत्रकारों के लिए राइफल शूटिंग जैसी साहसिक गतिविधियाँ और काउंसलेट जनरल ऑफिस का विशेष दौरा भी कार्यक्रम का हिस्सा रहेगा। स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने बताया कि इस संपूर्ण टूर पैकेज का शुल्क 1,00,500 रुपये निर्धारित किया गया है। यात्रा में शामिल होने के इच्छुक पत्रकारों को 25 जनवरी 2026 तक 50 प्रतिशत एडवांस राशि जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इस पैकेज में फ्लाइट, होटल स्टे, स्थानीय भ्रमण और भोजन की सुविधा शामिल है। यात्रा के दौरान एक विशेष अवार्ड समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए राहुल सेठी या वैभव सोनी से संपर्क किया जा सकता है। प्रकाश/ 18 जनवरी 2026