- संकल्प से समाधान अभियान के तहत शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने डोर-टू-डोर लिये जा रहे आवेदन कटनी (ईएमएस)। संकल्प से समाधान अभियान के तहत भारत सरकार एवं राज्य शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के लक्ष्य का लाभ नागरिकों को समयबद्ध तरीके से प्रदान करने हेतु नगरीय सीमान्तर्गत समस्त वार्डो में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत नगर निगम के समस्त 45 वार्डो के नागरिकों से संपर्क किया जाकर शासन की 106 प्रकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं से लाभान्वित करने के लिये आवेदन लिए जा रहे है। नगर में 12 जनवरी से शुरू हुए संकल्प से समाधान अभियान के तहत अब तक घर-घर जाकर आवेदन प्राप्त किए जा रहे है। अभियान के प्रथम चरण के तहत यह कार्यवाही 15 फरवरी तक की जायेगी। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर नगर निगम उपायुक्त श्री शैलेष गुप्ता द्वारा निगम कर्मचारियों की वार्ड स्तरीय समिति बनाई गई है। जिसमें कार्यालय कलेक्ट्रेट द्वारा गठित सर्वे दल के साथ वार्ड स्तर पर नोडल अधिकारी एवं दल प्रभारी संलग्न किये गए है। यह दल क्षेत्रीय वार्ड पार्षद से समन्वय बनाते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं व सेवाओं से संबंधित आवेदन व शिकायतों को डोर टू डोर जाकर या शिविर लगाकर एकत्रित करेगा तथा इस टीम के वार्ड प्रभारी अपने लॉगिन से सभी आवेदनों को पोर्टल पर दर्ज करेंगे तथा हार्ड कॉपी संबंधित नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराएगें। नोडल अधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों में निराकरण हेतु प्रेषित किया जाएगा। 16 फरवरी से 16 मार्च तक लगेंगे शिविर अभियान के द्वितीय चरण के तहत 16 फरवरी से 16 मार्च 2026 तक वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जाकर प्रथम चरण में प्राप्त आवेदन और शेष आवेदन पत्रों के निराकरण की कार्यवाही की जाएगी। नगर निगम स्तर पर वार्डों की संख्या के अनुपात में क्लस्टर या जोन तैयार किया जाकर टीम द्वारा प्राप्त, अनिराकृत शेष आवेदन व शिकायतों का निराकरण विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। संकल्प से समाधान अभियान के तहत क्लस्टर एवं वार्डवार आयोजित होने वाले शिविरों के तहत वार्ड क्रमांक 1 से 5 तक के लिए 16 फरवरी 2026 को जोन क्रमांक 1 स्वामी विवेकानंद सभागार में शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं 23 फरवरी को वार्ड क्रमांक 6 से 12 तक जोन क्रमांक 2 अंतर्गत विश्वनाथ बाल मंदिर में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 27 फरवरी को वार्ड क्रमांक 13 से 21 तक के वार्डों के लिए जोन क्रमांक 3 दुर्गा चैक खिरहनी सामुदायिक भवन में, 2 मार्च को वार्ड क्रमांक 22 से 29 तक के लिए जोन क्रमांक 4 सुभाष चैक स्थित टी सी बजान स्कूल में शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं वार्ड क्रमांक 30 से 37 तक के वार्डों के लिए 9 मार्च को जोन क्रमांक 5 खेरमाई सामुदायिक भवन लेखरा में तथा वार्ड क्रमांक 38 से 45 तक के वार्डों के लिए 16 मार्च 2026 को जोन क्रमांक 6 माधव नगर उप कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त श्री गुप्ता द्वारा निगम के गठित दल को सौंपी गई व्यवस्थाओं एवं दायित्वों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए है। ईएमएस / 19 जनवरी 26