क्षेत्रीय
19-Jan-2026
...


मृतक की बहनों ने जिला अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन राजनंदगांव (ईएमएस)। शहर के शिक्षक नगर निवासी अमित भौमिक आत्महत्या मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक की बहनों ने सोमवार को जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत से मुलाकात की। इस दौरान पीड़ित परिवार के लोगों ने ज्ञापन सौंप श्री राजपूत के समक्ष अपना पक्ष रखा। इस पर चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपराधी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ने मृतक की बहनों को भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने मृतक के परिजनों को बताया कि अमित को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस की कार्यशैली के प्रति उन्होंने नाराजगी जताई है। मीडिया के माध्यम से उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कठोरतम कार्रवाई के लिए मांग की है। इस दौरान पीड़ित परिवार की तरफ से सविता बोस, मुनमुन पोरिया, छंदा शाह एवं रिमझिम भौमिक उपस्थित रही।