बिलासपुर (ईएमएस)। मानवतावादी विचारक और सेवाभाव के प्रतीक दादा साधु वासवानी की पुण्यतिथि को शहर में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर साधु वासवानी उद्यान, रामा वैली में साधु वासवानी सेंटर के सदस्यों ने प्रात:काल दादा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया और सामूहिक प्रार्थना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम के दौरान डॉ. रमेश कलवानी ने दादा साधु वासवानी के वन, उनके त्याग, करुणा और मानव सेवा के आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सेवा कार्यों की दी गई जानकारी सपना कलवानी ने साधु वासवानी सेंटर द्वारा समाजहित में किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेंटर द्वारा शिक्षा, सेवा और संस्कार के क्षेत्र में निरंतर सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। भक्ति गीतों से गूंजा परिसर इस अवसर पर नानक पंजवानी द्वारा दादा साधु वासवानी की स्मृति में भक्ति भाव से ओतप्रोत भजन प्रस्तुत किया गया, जिससे वातावरण आध्यात्मिक और भावनात्मक बन गया।कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में डॉ. रौनक कलवानी एवं चित्रा पंजवानी के सहयोग से रामा वैली में कार्यरत लगभग 60 कर्मचारियों का साधु वासवानी सेंटर की ओर से सम्मान किया गया। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 19 जनवरी 2026