जबलपुर (ईएमएस)। वाणिज्य, परिचालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों में कमोडिटी वाइज फ्रेट लोडिंग को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके परिणामस्वरूप पश्चिम मध्य रेल ने दिसम्बर माह में गुड्स ट्रैफिक में 5.36 मिलियन टन फ्रेट लोडिंग की और 572 करोड़ 57 लाख रूपये राजस्व अर्जित किया है। इसी माह में गत वर्ष से तुलना करे तो गुड्स ट्रैफिक में लगभग 08 प्रतिशत फ्रेट लोडिंग और रेल राजस्व में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पश्चिम मध्य रेल ने दिसम्बर माह 2025 में कई कमोडिटी लोडिंग में बेहतर लोडिंग की है, लौह अयस्क (आयरन ओर) लोडिंग में 0.15 मिलियन टन माल लदान किया जो इसी माह पिछले वर्ष 0.08 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 87.65 प्रतिशत अधिक है। सुनील साहू / मोनिका / 19 जनवरी 2026/ 06.19