क्षेत्रीय
19-Jan-2026
...


- बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 ने किस पूर्ववर्ती कानून का स्थान लिया? बिलासपुर (ईएमएस)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) द्वारा अधीक्षक (बाल देखरेख संस्था) पद हेतु आयोजित प्रतियोगी परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। यह परीक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आयोजित की गई, जो सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली। जिले में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां अभ्यर्थियों की कड़ी निगरानी में परीक्षा कराई गई। जिले में परीक्षा के लिए कुल 4142 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 3051 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 1091 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए, जिन्हें हल करने के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित किया गया था। प्रश्नपत्र में छत्तीसगढ़ से संबंधित सामान्य ज्ञान के साथ-साथ बाल संरक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण कानूनों पर विशेष फोकस रहा। अभ्यर्थियों से बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, किशोर न्याय अधिनियम, बाल देखरेख एवं संरक्षण से जुड़े प्रावधानों पर आधारित प्रश्न पूछे गए। इसके अलावा पंचायती राज व्यवस्था, सामाजिक कल्याण योजनाओं और प्रशासनिक जानकारी से संबंधित प्रश्न भी शामिल किए गए। जैकेट बाहर, हाफ शर्ट, चप्पल में मिली एंट्री परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों के अनुसार प्रश्नपत्र का स्तर मध्यम रहा। कुछ प्रश्न सीधे तथ्यों पर आधारित थे, जबकि कुछ प्रश्नों में वैचारिक समझ की आवश्यकता पड़ी। आयोग द्वारा परीक्षा के दौरान सुरक्षा और अनुशासन के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति नहीं बनी। जैकेट बाहर उतरवाए गए। हाफ शर्ट और चप्पल में ही कक्ष के अंदर प्रवेश मिला। इस तरह के पूछे गए थे सवाल 0 माटी-तिहार का समापन किस कार्यक्रम के पश्चात होता है? 0 कौन-सी नदी कवाई जलप्रपात का निर्माण करती है? 0 कोरंडम खनिज परियोजना के अंतर्गत कुचनूर किस जिले में है? 0 छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग में सन् 2016 से 2018 तक अध्यक्ष कौन थे? 0 शिशुपाल पर्वत (धारीडोंगर) किस जिले में स्थित है? 0 रायपुर में जयस्तंभ चौक की नींव किसके द्वारा रखी गई? 0 भारत छोड़ो आंदोलन में दुर्ग कचहरी में किस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने आग लगाई थी? 0 गोदना के फूल के रचयिता कौन हैं? 0 क्या बालक सूचना का अधिकार लगा सकता है? मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 19 जनवरी 2026