व्यापार
21-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। चेटजीपीटी जल्द ही एक बड़े बदलाव के दौर से गुजरने वाला है। आने वाले हफ्तों में चेटजीपीटी पर विज्ञापनों की टेस्टिंग शुरू की जाएगी। यह पहली बार होगा जब इस लोकप्रिय एआई चैटबॉट में यूज़र्स को विज्ञापन देखने को मिलेंगे। शुरुआत में यह टेस्ट केवल अमेरिका के यूज़र्स के लिए सीमित रहेगा, जबकि भविष्य में इसे अन्य देशों में भी लागू किया जा सकता है। ओपनएआई के अनुसार, शुरुआती चरण में चेटजीपीटी के फ्री और गो प्लान इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को ही विज्ञापन दिखाए जाएंगे। वहीं प्लस, प्रो, इंटरप्राइस और बिजनेस जैसे पेड सब्सक्रिप्शन प्लान पूरी तरह ऐड-फ्री बने रहेंगे। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि जो यूज़र भुगतान कर रहे हैं, उनके अनुभव में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। ओपनएआई ने यह भी साफ किया है कि विज्ञापनों का चेटजीपीटी के जवाबों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। एआई द्वारा दिए जाने वाले उत्तर पूरी तरह स्वतंत्र रहेंगे और किसी भी विज्ञापनदाता या स्पॉन्सर से प्रभावित नहीं होंगे। विज्ञापन चैट के मुख्य जवाबों से अलग दिखाई देंगे और उन पर साफ तौर पर ‘एड’ या ‘स्पॉसोर्ड’ का लेबल लगा होगा, ताकि यूज़र आसानी से अंतर समझ सकें। कंपनी ने यूज़र प्राइवेसी को लेकर भी आश्वासन दिया है। ओपनएआई का कहना है कि विज्ञापनदाताओं के साथ किसी भी तरह की पर्सनल बातचीत या कन्वर्सेशनल डेटा शेयर नहीं किया जाएगा। विज्ञापनों के लिए केवल सीमित और गैर-व्यक्तिगत जानकारी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा यूज़र्स को पर्सनलाइज़्ड विज्ञापन बंद करने और ऐड टारगेटिंग से जुड़ा डेटा क्लियर करने का विकल्प भी मिलेगा। ओपनएआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि उसका उद्देश्य चेटजीपीटी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बदलना नहीं है। यूज़र्स को ऐप में ज्यादा समय तक रोकने के लिए जवाबों को जानबूझकर लंबा या भ्रामक नहीं बनाया जाएगा। फोकस हमेशा सही, उपयोगी और भरोसेमंद जानकारी देने पर रहेगा। सुदामा/ईएमएस 21 जनवरी 2026