व्यापार
22-Jan-2026
...


- ट्रंप के शुल्क संबंधी बयान और शेयर बाजारों में तेजी से निवेशकों का भरोसा बढ़ा मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरते हुए 15 पैसे की बढ़त के साथ 91.50 पर पहुंच गया। जोखिम लेने की प्रवृत्ति में सुधार और घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख से रुपये को समर्थन मिला। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार दावोस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यह स्पष्ट किए जाने के बाद निवेशकों का मनोबल बढ़ा कि ग्रीनलैंड को लेकर यूरोप पर शुल्क लगाने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है। इसके तहत आठ यूरोपीय देशों पर प्रस्तावित शुल्क को रद्द करने की घोषणा की गई, जिससे वैश्विक बाजारों में राहत का माहौल बना। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 91.54 प्रति डॉलर पर खुला और जल्द ही मजबूत होकर 91.50 तक पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को रुपया 68 पैसे टूटकर 91.65 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर सूचकांक मामूली 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.78 पर रहा। सतीश मोरे/22जनवरी ---