व्यापार
22-Jan-2026
...


- सोने के भाव 1,52,500 प्रति 10 ग्राम, चांदी 1,351 बढ़कर 3,19,800 के पार नई दिल्ली (ईएमएस)। लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद गुरुवार को सोने के भाव में नरमी देखने को मिली, जबकि चांदी की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। हालांकि दोनों कीमती धातुएं अपने-अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे कारोबार कर रही हैं। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गुरुवार को सोने और चांदी की चाल अलग-अलग रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के वायदा भाव करीब 1,52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहे थे। वहीं चांदी के वायदा भाव लगभग 3,20,000 रुपये प्रति किलो के पास बने हुए थे। एमसीएक्स पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 1,305 रुपये की गिरावट के साथ 1,51,557 रुपये पर खुला, जबकि इसका पिछला बंद भाव 1,52,862 रुपये था। कारोबार के दौरान यह कॉन्ट्रैक्ट 1,52,499 रुपये तक फिसल गया। दिन के दौरान सोने ने 1,53,784 रुपये का उच्च और 1,50,140 रुपये का निचला स्तर छुआ। इस साल अब तक सोने ने 1,58,475 रुपये का सर्वोच्च स्तर दर्ज किया है। वहीं चांदी के मार्च कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत तेजी के साथ हुई। यह 1,351 रुपये की बढ़त के साथ 3,19,843 रुपये पर खुला। ‎फिलहाल यह 1,463 रुपये की तेजी के साथ 3,19,955 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था। चांदी ने दिन के दौरान 3,25,602 रुपये का उच्च और 3,16,500 रुपये का निचला स्तर छुआ। इसी सप्ताह चांदी ने 3,35,521 रुपये प्रति किलो का रिकॉर्ड स्तर बनाया था। कॉमेक्स पर सोने की शुरुआत सुस्त रही। सोना 4,836.20 डॉलर प्रति औंस पर खुला और बाद में 41.60 डॉलर की गिरावट के साथ 4,795.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा। इस साल सोने ने 4,891.10 डॉलर का उच्च स्तर छुआ है। वहीं चांदी कॉमेक्स पर 0.55 डॉलर की तेजी के साथ 93.19 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी और इस साल इसका उच्च स्तर 95.74 डॉलर रहा है। सतीश मोरे/22जनवरी ---