नई दिल्ली (ईएमएस)। वनप्लस कंपनी के अपकमिंग कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 15टी को लेकर नई जानकारियां सामने आई हैं। जानकारी के अनुसार, यह फोन अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है और इसे वनप्लस 15 सीरीज के एक अहम हिस्से के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि वनप्लस 15टी, वनप्लस 15 और वनप्लस 15आर के साथ मिलकर कंपनी की फ्लैगशिप लाइनअप को और मजबूती देगा। चीन के प्रसिद्ध टिप्स्टर डिजीटल चेट स्टेशन के मुताबिक, वनप्लस 15टी को मार्च 2026 के मध्य या अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। यह अपने पिछले मॉडल वनप्लस 13टी की तुलना में लगभग एक महीने पहले बाजार में दस्तक दे सकता है। रिपोर्ट्स यह भी संकेत देती हैं कि यह फोन ‘स्मॉल-स्क्रीन फ्लैगशिप’ कैटेगरी में आएगा, यानी आकार में कॉम्पैक्ट लेकिन फीचर्स में पूरी तरह फ्लैगशिप होगा। लीक जानकारी के अनुसार, वनप्लस 15टी में 6.31-इंच का फ्लैट ओलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 1.5के रेजोलूशन के साथ आएगा। फोन में चारों तरफ पतले और एक-जैसे बेज़ल्स मिलने की उम्मीद है, जिससे इसका लुक प्रीमियम और मॉडर्न लगेगा। परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 8 इलाइट जेन 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो हाई-एंड यूज़र्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। रैम और स्टोरेज के मामले में भी वनप्लस 15टी काफी दमदार हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्मार्टफोन 12जीबी और 16जीबी रैम विकल्पों के साथ 256जीबी से लेकर 1टीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन्स में उपलब्ध हो सकता है। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग, 3डी अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और आईपी69 रेटिंग जैसी प्रीमियम सुविधाएं मिलने की संभावना है। सबसे ज्यादा चर्चा इसकी बैटरी को लेकर है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस 15टी में 7,000एमएएच से बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो कॉम्पैक्ट फोन सेगमेंट में एक नया रिकॉर्ड बना सकती है। फोन का वजन करीब 194 ग्राम बताया जा रहा है। सुदामा/ईएमएस 22 जनवरी 2026