अंतर्राष्ट्रीय
21-Jan-2026


दावोस (ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को लेकर बड़ा और सकारात्मक बयान दिया है। टैरिफ को लेकर चल रही चर्चाओं और संभावित दबावों के बीच ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की और कहा कि भारत-अमेरिका के बीच जल्द ही एक मजबूत और बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है। स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में हिस्सा लेने पहुंचे ट्रंप ने अपने संबोधन के बाद भारतीय मीडिया से बातचीत में यह बात कही। ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताते हुए कहा कि वह उनका बेहद सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, “आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है। वह एक बेहतरीन शख्स हैं और मेरे अच्छे दोस्त हैं। भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते मजबूत हैं और हम दोनों देशों के लिए फायदेमंद ट्रेड डील की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।” ट्रंप के इस बयान को दोनों देशों के बीच आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने संकेत दिए कि व्यापार को लेकर जो भी मुद्दे या मतभेद हैं, उन्हें बातचीत के जरिए सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा और महत्वपूर्ण बाजार है और अमेरिका भारत के साथ लंबे समय तक स्थिर और मजबूत कारोबारी संबंध चाहता है। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब टैरिफ और आयात-निर्यात शुल्क को लेकर वैश्विक स्तर पर चर्चाएं तेज हैं और कई देशों के साथ अमेरिका की व्यापारिक नीतियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। दावोस में अपने संबोधन के दौरान ट्रंप ने वैश्विक अर्थव्यवस्था, निवेश और व्यापार को लेकर अमेरिका की प्राथमिकताओं पर भी बात की। इसके बाद भारतीय मीडिया से बातचीत में भारत का जिक्र करते हुए उन्होंने साफ किया कि अमेरिका, भारत को एक अहम साझेदार मानता है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच ट्रेड डील को अंतिम रूप दिया जाएगा, जिससे कारोबार, निवेश और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। ट्रंप के इस बयान को भारत-अमेरिका संबंधों के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर प्रस्तावित ट्रेड डील पर सहमति बनती है, तो इससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को मजबूती मिलेगी और द्विपक्षीय व्यापार को नई रफ्तार मिलेगी। ईएमएस/ 21 जनवरी, 2026