क्षेत्रीय
22-Jan-2026
...


कांकेर(ईएमएस)। जिले के नरहरपुर क्रीड़ा परिसर में रहकर पढ़ाई कर रहा कक्षा सातवीं का आदिवासी छात्र 24 घंटे बाद सुरक्षित बरामद कर लिया गया। छात्र देर शाम स्वयं क्रीड़ा परिसर के मैदान में लौट आया, जहां उसे उसके पिता ने देखा और पहचान की। जानकारी के मुताबिक, छात्र पिनेश्वर हिड़को 19 जनवरी को अन्य छात्रों के साथ मिडिल स्कूल नरहरपुर पढ़ने गया था। स्कूल में साथी छात्र निखिल पटेल के साथ आपसी चिढ़ाने को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद वह स्कूल से अचानक लापता हो गया। छात्र के लापता होने के बाद 19 और 20 जनवरी को नरहरपुर, कांकेर और धमतरी में उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच 20 जनवरी की शाम करीब 7 बजे क्रीड़ा परिसर के मैदान में उसके दिखने की सूचना मिली। बताया गया कि छात्र अपने पिता को ही मैदान में नजर आया। इसके बाद छात्र को क्रीड़ा परिसर लाया गया और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। प्रारंभिक बातचीत में छात्र ने बताया कि वह स्कूल से भागने के बाद इधर-उधर भटकता रहा। रात में उसने एक होटल के सामने समय बिताया और सुबह पास के नीलगिरी जंगल की ओर चला गया। अंधेरा होने पर वह वापस क्रीड़ा परिसर के मैदान में लौट आया। क्रीड़ा परिसर अधीक्षक राजेंद्र कुंजाम ने बताया कि छात्र को फिलहाल उसके पिता अपने साथ घर ले गए हैं। उसके सामान्य होने के बाद दोबारा परिसर में वापस लाया जाएगा। फिलहाल परिसर से उसके भागने के स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सके हैं।