रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर स्थित गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा छात्र आंदोलन अब और उग्र हो गया है। आंदोलनरत UG और PG छात्रों ने बुधवार को कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया, जिससे कॉलेज की गतिविधियां पूरी तरह ठप हो गई हैं। हालात को संभालने और बातचीत के जरिए समाधान निकालने के लिए मौके पर एडीएम, एसडीएम और तहसीलदार पहुंचे। अधिकारियों ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अडिग बने हुए हैं। इस बीच मरीजों को हो रही भारी परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है और ताला जबरन खुलवाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पुलिस बल भी बुलाया गया है। दरअसल, डेंटल कॉलेज के छात्र-छात्राएं पिछले सात दिनों से हड़ताल पर हैं। उनकी प्रमुख मांगों में स्नातकोत्तर छात्रों और इंटर्न्स के स्टाइपेंड में समानता के साथ बढ़ोतरी, स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में दंत चिकित्सकों को समान मान्यता और सम्मान, साथ ही छात्र कल्याण व अधोसंरचना से जुड़ी बुनियादी समस्याओं का समाधान शामिल है। हड़ताल के चलते न सिर्फ मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है, बल्कि कॉलेज में कार्यरत डॉक्टरों और स्टाफ को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन पुलिस बल के साथ कॉलेज परिसर पहुंचा और छात्रों को आंदोलन समाप्त करने के लिए मनाने की कोशिश जारी है। हालांकि, यदि बातचीत से सहमति नहीं बनती है तो प्रशासन द्वारा बल प्रयोग की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा। फिलहाल कॉलेज परिसर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और सभी की नजरें प्रशासन व छात्रों के बीच होने वाली अगली बातचीत पर टिकी हैं।