- समाज का शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन, शीघ्र चुनाव की उठी आवाज - मंदिर समिति चुनाव न होने पर फूटा आक्रोश भोपाल (ईएमएस)। 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति, अशोका गार्डन के चुनाव समय पर आयोजित न किए जाने के विरोध में आज सकल दिगंबर जैन समाज अशोका गार्डन द्वारा शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। समाजजनों ने मंदिर समिति पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया की अनदेखी का आरोप लगाते हुए शीघ्र निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की। धरना प्रदर्शन के दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि मंदिर समिति का कार्यकाल 16 अप्रैल 2025 को समाप्त हो चुका है। इसके बावजूद निवृतमान अध्यक्ष श्री सचेंद्र जैन (गुड्डू) द्वारा अब तक चुनाव की घोषणा नहीं की गई है। समाज ने उन्हें दो वर्ष की अवधि के लिए अध्यक्ष चुना था, जिसकी समय-सीमा पूर्ण हो चुकी है। चुनाव न कराए जाने से समाज के सदस्यों के मताधिकारों का हनन हो रहा है, जिससे असंतोष लगातार बढ़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि समिति के नियमों और परंपराओं के अनुसार वार्षिक एवं द्विवार्षिक आय-व्यय विवरण आमसभा बुलाकर समाज के समक्ष प्रस्तुत कर अनुमोदित नहीं कराया गया। इससे पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं और समाज में नाराजगी व्याप्त है। धरना पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से आयोजित किया गया। समाजजनों ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी टकराव की स्थिति पैदा करना नहीं, बल्कि जन-चेतना जागृत कर समाजहित में पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करना है। उन्होंने मांग की कि समिति तत्काल निष्पक्ष चुनाव की घोषणा करे और समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करे। यह धरना ललित सिंधई, अनिल जैन (पुजारी) एवं दीपचंद शास्त्री के नेतृत्व में संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में समाजबंधुओं की उपस्थिति ने यह संदेश दिया कि जैन समाज लोकतांत्रिक मूल्यों और पारदर्शिता के प्रश्न पर एकजुट है।