क्षेत्रीय
23-Jan-2026
...


जशपुर(ईएमएस)। जिले के पत्थलगांव में शुक्रवार सुबह एक बड़ी आगजनी की घटना सामने आई। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पुराने अस्पताल के सामने स्थित संदीप एजेंसी नामक किराना थोक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान में रखा अधिकांश सामान उसकी चपेट में आ गया। शुरुआती अनुमान के अनुसार इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटों में आग पर काबू पाया जा सका। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।