- 4 महीने बाद भी पेच रिपेयर अधूरा कांकेर(ईएमएस)। कोंडे से कापसी को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुका है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने बरसात समाप्त होते ही सड़क के गड्ढों को भरने और पेच रिपेयर कराने का भरोसा आमजन को दिया था, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। अक्टूबर माह में दीपावली के आसपास पेच रिपेयर का काम शुरू जरूर हुआ, लेकिन लगभग चार महीने बीतने के बाद भी 17 किलोमीटर लंबी सड़क पर बने गड्ढों को पूरी तरह नहीं भरा जा सका है। विभाग द्वारा तय की गई पेच रिपेयर कार्य की समय सीमा 30 दिसंबर 2025 तक थी, जो अब समाप्त हो चुकी है। स्थिति सिर्फ कोंडे–कापसी मार्ग तक सीमित नहीं है। दुर्गुकोंदल से कोंडे और कापसी से इरपनार मार्ग पर चल रहा पेच रिपेयर कार्य भी बेहद धीमी गति और घटिया गुणवत्ता के चलते राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। गड्ढों के कारण आए दिन वाहन चालकों को झटके लग रहे हैं और दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। कोंडे से कापसी 17 किलोमीटर सड़क के पेच रिपेयर का ठेका राजनांदगांव के ठेकेदार सियाराम साहू को दिया गया है। फिलहाल मरम्मत कार्य पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर विप्लव डे ने बताया कि काम की धीमी प्रगति और बंद होने को लेकर ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है। ठेकेदार द्वारा डामर खत्म होने की बात कहकर काम रोका गया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि एक-दो दिन में डामर की व्यवस्था कर काम फिर से शुरू किया जाएगा। फिलहाल सड़क की बदहाल स्थिति से क्षेत्रवासियों में भारी नाराजगी है और लोग जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।