क्षेत्रीय
23-Jan-2026
...


कांकेर(ईएमएस)। जिला मुख्यालय के शासकीय पीएम श्री नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर और जिला पंचायत सीईओ हरेश मंडावी ने स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कांकेर अरुण वर्मा के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी, विद्युत मंडल, शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, नगर पालिका, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर ने अधिकारियों से सुनिश्चित करने को कहा कि समारोह सुचारू, सुरक्षित और भव्य तरीके से आयोजित हो। उन्होंने सभी विभागों को सजावट, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात एवं नागरिक सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।