अंतर्राष्ट्रीय
23-Jan-2026


- तनाव के चलते लोग अमेरिकी प्रोडक्ट्स का कर रहे बहिष्कार वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका की वजह से ग्रीनलैंड को लेकर मचे घमासान के चलते डेनमार्क में एंटी-यूएस ऐप्स नंबर 1 बन गई हैं। इनकी मदद से डेनमार्क और ग्रीनलैंड के लोग अमेरिका के सामान की पहचान कर उनका बहिष्कार कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स इसे अमेरिका के खिलाफ डिजिटल युद्ध कह रहे। ग्रीनलैंड को लेकर डेनमार्क और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव का असर लोगों के स्मार्टफोन तक पहुंच गया है। दरअसल अमेरिका के खिलाफ डेनमार्क में लोगों ने अपना गुस्सा निकालने के लिए सड़कों की जगह ऐप स्टोर को जरिया बनाया। वहां अचानक ऐसे मोबाइल ऐप्स की डिमांड बढ़ गई है, जो अमेरिकी प्रोडक्ट्स को पहचान कर उन्हें बॉयकोट करने में मदद कर रहे हैं। ये स्थिति दिखाती करती है कि कैसे दो देशों के बीच की स्थिति बड़ी टेक कंपनियों को चुनौती दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डेनमार्क के ऐपल ऐप स्टोर पर इन दिनों दो खास ऐप्स नॉन यूएसए (यूडेनयूएसस) और माडे ओ मीटर धड़ाधड़ डाउनलोड किए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नॉनयूएसए नाम का ऐप डेनमार्क में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि 9 जनवरी को यह ऐप रैंकिंग में 441वें नंबर पर था, जो महज कुछ ही दिनों में नंबर 1 बन गया है। इसी तरह माडे ओ मीटर नाम का ऐप भी चार्ट में चौथे नंबर पर है। इससे पता चलता है कि डेनमार्क और ग्रीनलैंड के यूजर्स अमेरिकी प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा ले रहे हैं। ग्रीनलैंड और डेनमार्क में पॉपुलर हो रहे एंटी यूएस ऐप्स का काम प्रोडक्ट्स के बारकोड स्कैन करके बताना है कि वह अमेरिकी प्रोडक्ट हैं या नहीं? इन ऐप्स से जब किसी सामान के बारकोड को स्कैन किया जाता है, तो वह बता देता है कि उसका असली मालिक कौन है। माडे ओ मीटर ऐप एक ग्रोसरी असिस्टेंट के तौर पर काम करता है और सप्लाई चेन से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराता है। इन ऐप्स को खासतौक पर अमेरिकी प्रोडक्ट्स को पहचानने के लिए बनाया गया है, ताकि लोग ऐसे प्रोडक्ट्स का बहिष्कार कर सकें। डेनमार्क में पॉपुलर हो रहे एंटी यूएस ऐप्स का सीधा संबंध ग्रीनलैंड से जुड़े विवाद से है। ट्रंप के ग्रीनलैंड पर दावों ने डेनमार्क के लोगों के बीच अमेरिकी प्रोडक्ट्स को लेकर गुस्सा भर दिया है। ऐसे में लोगों ने अमेरिका के हर प्रोडक्ट के बहिष्कार का मन बना लिया है। टेक एक्सपर्ट्स इसे बड़ी घटना के तौर पर देख रहे हैं। इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प बात यह है कि लोग अमेरिका के ही आईफोन और ऐप स्टोर का इस्तेमाल अमेरिका के ही प्रोडक्ट्स का विरोध करने के लिए कर रहे हैं। बता दें आईफोन और ऐप स्टोर भी अमेरिका के ही हैं लेकिन अपना विरोध ऊंचे स्तर तक पहुंचाने के लिए लोगों को यह मंजूर है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में जागरुक लोग अपनी खरीदने की ताकत से सरकारों को फैसले बदलने पर भी मजबूर कर सकते हैं। सिराज/ईएमएस 23जनवरी26