राज्य
23-Jan-2026
...


जबलपुर (ईएमएस)। एलआईसी म्यूचुअल फंड (एलआईसी एमएफ) ने शुक्रवार को जबलपुर में अपनी नई शाखा के उद्घाटन की घोषणा की. इस शाखा का उद्घाटन एलआईसी म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार झा ने किया. एलआईसी ऑफ इंडिया कस्टमर जोन डीबीओ, मरहटल, सिविक सेंटर में यह नई शाखा खोली गई, उन्होंने आगे कहा कि जबलपुर में हमारी भौतिक उपस्थिति निवेशकों को पेशेवर मार्गदर्शन प्रदान करने, निवेश के तरीकों में गुणात्मक सुधार लाने और लंबी अवधि में धन सृजन को बढ़ावा देने में सहायक होगी.। सुनील साहू / मोनिका / 23 जनवरी 2026/ 06.04