राज्य
23-Jan-2026
...


जबलपुर (ईएमएस)। नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मंदीप शर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय, के प्रसार शिक्षा विभाग एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद -राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल की परियोजना: आईसीएआर- टीके और डायग्नोस्टिक्स पर कंसोर्टियम अनुसंधान मंच के वित्तीय पोषण के द्वारा अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को तीन दिवसीय सूकर पालन प्रशिक्षण एवं वितरण कार्यक्रम का आयोजन गत दिवस पशुधन फार्म, एनडीवीएसयू, अधारताल, में किया गया| कार्यक्रम में डीन डॉ आर के शर्मा एवं विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ सुनील नायक का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन रहा । कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार लाभार्थियों के पंजीयन के बाद आईसीएआर-सीआरपीजीडी भोपाल से पधारे परियोजना अन्वेषक डॉ. जी. वेंकटेश (प्रधान वैज्ञानिक), डॉ. सेंथिल कुमार ने सूकरों पालन पर व्याख्यान दिया एवं लाभार्थियों को उचित सुकर पालन के निर्देश भी दिये । सुनील साहू / मोनिका / 23 जनवरी 2026/ 06.22