जबलपुर (ईएमएस)। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल द्वारा ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीव्हीएम ) के माध्यम से टिकट निकालने की प्रक्रिया को और अधिक सरल एवं सहज बनाया गया है। अब यात्री बिना किसी स्मार्ट कार्ड के, केवल मोबाइल (यूपीआई) भुगतान के माध्यम से स्वयं अपना टिकट निकाल सकते हैं। एटीव्हीएम मशीनों के माध्यम से अनारक्षित टिकट अब कुछ ही मिनटों में आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं। टिकट निकालने की सरल प्रक्रिया............ एटीव्हीएम स्क्रीन पर उपलब्ध “अन्य स्टेशन” विकल्प पर क्लिक करें। कीबोर्ड के माध्यम से स्टेशन का नाम टाइप करें एवं स्टेशन का चयन करें। यात्रा का विवरण भरें एवं भुगतान विकल्प पर क्लिक करें। स्क्रीन पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन कर यूपीआई के माध्यम से भुगतान करें। भुगतान पूर्ण होते ही मशीन से टिकट प्राप्त करें। शिकायत हेतु व्यवस्था................ यदि एटीव्हीएम मशीन से स्वयं टिकट बनाने के दौरान किसी यात्री को अनावश्यक रूप से रोका जाता है अथवा असुविधा होती है, तो यात्री इसकी शिकायत बुकिंग पर्यवेक्षक या उप स्टेशन प्रबंधक से की जा सकती है सुनील साहू / मोनिका / 23 जनवरी 2026/ 06.25