खेल
23-Jan-2026


जयपुर (ईएमएस)। राजस्थान हाईकोर्ट ने आरसीबी के क्रिकेटर यश दयाल की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है। इसके साथ ही इस क्रिकेटर को जांच में सहयोग देने और जांच एजेंसी के सामने उपस्थित होने के निर्देश भी दिए हैं। यशदयाल पर यौन शोषण के आरोप हैं। कोर्ट ने क्रिकेटर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। वही इस क्रिकेटर को 30 जनवरी तक जांच अधिकारी के सामने पेश होने का आदेश दिया है। इससे पहले एक पीड़िता ने यश के खिलाफ जयपुर के सांगानेर थाना में यौन शोषण की एफआईआर दर्ज करवाई थी। ऐसे में अब यश दयाल को जयपुर आकर पेश होना होगा। यश के वकील ने कहा कि , पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केस डायरी के साथ जांच अधिकारी को बुलाया था। कोर्ट में बताया गया कि मामले में दो साल की देरी से मामला दर्ज कराया गया हैं। हम जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं। इस पर कोर्ट ने गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी। बता दे कि पोक्सो कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद यश ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। यश दयाल के वकील ने कोर्ट को बताया कि यश दयाल ने पीड़िता से हमेशा सार्वजनिक जगह और टीम के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में मुलाकात की हैं। वे एकांत जगह पर कहीं भी अकेले नहीं मिले। मुलाकात के दौरान पीड़िता ने कभी नहीं बताया कि उसकी उम्र 18 साल से कम हैं। एफआईआर में भी उसने यह नहीं कहा कि की घटना के समय उसकी उम्र कम थी। यदि पीड़िता के साथ कानपुर में शोषण हुआ तो वह प्रार्थी के साथ उसके बाद भी अलग-अलग शहरों में क्यों गई। इसके बारे में पीड़िता ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया। ईएमएस 23 जनवरी 2026