खेल
23-Jan-2026
...


रायपुर (ईएमएस)। रायपुर के शहीन वीर नारायण सिंह स्टेडियम में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 बॉल पर नाबाद 82 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि ईशान किशन ने 32 बॉल पर 76 रन बनाए। दोनों के बीच 122 रन की साझेदारी हुई। अभिषेक शर्मा जीरो और संजू सैमसन 6 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने न्यूजीलैंड पर इस सीरीज की लगातार दूसरी जीत हासिल की। शुक्रवार को टीम इंडिया ने कीवियों को 7 विकेट से हराया। उसने 209 रन के टारगेट को 15.2 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। इसी के साथ 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 209 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। न्यूजीलैंड की इस मजबूत स्कोर तक पहुंचने में कप्तान मिचेल सेंटनर की शानदार और आक्रामक पारी निर्णायक रही। न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी तेज रही। ओपनर टिम सेफर्ट और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत आधार दिया। हालांकि भारत को पहली सफलता हर्षित राणा ने दिलाई, जिन्होंने कॉन्वे को 19 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने टिम सेफर्ट को अपनी फिरकी में फंसाया। सेफर्ट ने 13 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 24 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की अहम साझेदारी की। कुलदीप यादव ने फिलिप्स को 19 रन पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद डेरिल मिचेल भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 18 रन बनाकर शिवम दुबे की गेंद पर आउट हो गए। कुलदीप यादव ने इसके बाद आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे रचिन रवींद्र को भी पवेलियन भेजा। रवींद्र ने 26 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे। न्यूजीलैंड का छठा विकेट मार्क चैपमैन के रूप में गिरा, जिन्हें हार्दिक पंड्या ने 10 रन पर आउट किया। इसके बाद कप्तान मिचेल सेंटनर और जकारी फाउलकेस ने अंतिम ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी की। दोनों के बीच महज 19 गेंदों में 47 रनों की तेज साझेदारी हुई, जिसने न्यूजीलैंड के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। कप्तान सेंटनर ने 27 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। ईएमएस/23जनवरी2026