जकार्ता (ईएमएस)। भारत की पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हार के साथ ही बाहर हो गये हैं। इसी के साथ ही इस टूर्नामेंट में भारत की उम्मीदें समाप्त हो गयीं हैं। सिंधु को महिला एकल क्वार्टर फाइनल में चीन की शीर्ष चेन यू फेई ने 43 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेम में 13-21, 17-21 से हराया। इस हार के साथ ही सिंधु सुपर 500 स्तर के इस टूर्नामेंट से बाहर हो गयी हैं। इस हार के साथ ही चेन यू फेई के खिलाफ उनका रिकॉर्ड 6-8 हो गया है। वहीं पुरुष एकल में लक्ष्य को थाईलैंड के पनिचाफोन तीरारत्साकुल के खिलाफ कड़े मुकाबले के बाद 18-21, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला करीब 45 मिनट तक चला। लक्ष्य ने दोनों गेम में काफी संघर्ष किया पर वह जीत नहीं पाये। वहीं के श्रीकांत और एच एस प्रणय सहित अन्य भारतीय खिलाड़ी पहले ही हार के साथ बाहर हो गये थे। ईएमएस 23 जनवरी 2026