खेल
23-Jan-2026
...


:: जूनियर आईटीएफ जे-60 चैंपियनशिप में 5 देशों के खिलाड़ी दिखाएंगे दम; 26 से मुख्य दौर :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर टेनिस क्लब के कोर्ट पर शनिवार, 24 जनवरी से अंतरराष्ट्रीय टेनिस का रोमांच शुरू होने जा रहा है। मध्य प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इंटरनेशनल वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर आईटीएफ जे-60 (ग्रेड-4) चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले सुबह 9:30 बजे से प्रारंभ होंगे। टूर्नामेंट के मुख्य दौर (मेन ड्रा) के मुकाबले 26 जनवरी से खेले जाएंगे। भारतीय टेनिस महासंघ व मध्य प्रदेश टेनिस के महासचिव अनिल धूपर ने बताया कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत सहित पांच देशों के जूनियर बालक व बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। :: स्थानीय प्रतिभाओं को वाइल्ड कार्ड :: टूर्नामेंट डायरेक्टर अर्जुन धूपर ने बताया कि मध्य प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बालक वर्ग में रूद्र बाथम व सुविज्ञ चौधरी को तथा बालिका वर्ग में वारी पाटनकर व वैदेही शुक्ला को मुख्य ड्रा में वाइल्ड कार्ड के माध्यम से सीधे प्रवेश दिया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश की उभरती खिलाड़ी इंसिया महूवाला को उनकी शानदार रैंकिंग के आधार पर बालिका वर्ग के मुख्य ड्रा में सीधा प्रवेश मिला है। क्वालीफाइंग राउंड के लिए मयंक राजन, युग जैन और काशवी ठुकराल को वाइल्ड कार्ड दिए गए हैं। :: श्रीराम किशोर को शीर्ष वरीयता :: क्वालीफाइंग दौर के मुकाबलों के लिए खिलाड़ियों की वरीयता सूची जारी कर दी गई है। बालक वर्ग में भारत के श्रीराम किशोर को प्रथम वरीयता दी गई है। दूसरी वरीयता रक्षन बजाज, तीसरी वरीयता एस. क्रांति और चौथी वरीयता ईशानदेव शिवकुमार को मिली है। वहीं, मध्य प्रदेश के कनिष्क खथुरिया को पांचवीं वरीयता के साथ ड्रा में शामिल किया गया है। क्वालीफाइंग राउंड में भी कई विदेशी खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जो भारतीय खिलाड़ियों को कड़ी चुनौती पेश करेंगे। :: तैयारियां पूर्ण, उत्साह चरम पर :: आयोजन को लेकर टेनिस प्रेमियों में भारी उत्साह है। मध्य प्रदेश के खिलाड़ी इन अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में देश का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। क्वालीफाइंग राउंड के परिणाम तय करेंगे कि कौन से खिलाड़ी 26 जनवरी से शुरू होने वाले मुख्य मुकाबलों में अपनी जगह पक्की कर पाते हैं। एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के रुकने और कोर्ट की व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। :: टूर्नामेंट एट ए ग्लेंस :: मुख्य ड्रा में सीधा प्रवेश : इंसिया महूवाला (रैंकिंग आधार पर)। मुख्य ड्रा वाइल्ड कार्ड : रूद्र बाथम, सुविज्ञ चौधरी, वारी पाटनकर, वैदेही शुक्ला। क्वालीफाइंग वाइल्ड कार्ड : मयंक राजन, युग जैन, काशवी ठुकराल। शीर्ष वरीयता (क्वालीफाइंग) : श्रीराम किशोर (भारत)। प्रकाश/23 जनवरी 2025