अंतर्राष्ट्रीय
23-Jan-2026


तेलअवीव (ईएमएस)। इजरायल के लोकप्रिय कॉमेडी शो पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई का एक स्किट प्रसारित हुआ। स्किट में शो के किरदार ट्रंप और खामेनेई के बीच बातचीत को दिखाया गया है, इसमें ट्रंप खामेनेई पर झल्लाते दिख रहे हैं। वे कह रहे हैं कि कोई भी मुझे चिकन (चूजा) नहीं कह सकता। इजराइल का लोकप्रिय कॉमेडी शो फिर लौट आया है। शो में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (जिनका किरदार उमर एत्जियॉन निभा रहे हैं) और ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई (जिनका किरदार यानिव बितोन ने निभाया) को दिखाया गया। दोनों के बीच मुकाबला इस बात पर हो रहा है कि मिडिल ईस्ट का नेक्स्ट स्टार कौन बनेगा। कॉमेडी शो के होस्ट एयाल किट्जिस ने ईरान, इजरायल और अमेरिका के बीच जारी तनाव का जिक्र कर फिर ट्रंप को कॉल किया। ट्रंप फारस की खाड़ी में अलर्ट पर मौजूद एक एयरक्राफ्ट कैरियर पर आराम कर रहे थे और बाथरोब में इसतरह से बैठे थे जैसे किसी यॉट पर छुट्टियां मना रहे हों। ट्रंप ने फोन पर खामेनेई से बात की। इस पर खामेनेई ने उन्हें भरोसा दिलाया कि ईरान में प्रदर्शन के बाद उन्होंने देशभर में इंटरनेट बहाल किया है। इस पर ट्रंप ने दुनिया में शांति कायम करने की अपनी क्षमता की तारीफ कर गर्व से कहा, डोनाल्ड ने फिर कर दिखाया! लेकिन तभी खामेनेई ने फोन रखने से पहले कह दिया, बाय, चूजे! यह सुनकर ट्रंप नाराज हुए और ईरानी नेता को चेतावनी देकर कहा कि, मुझे कोई चूजा नहीं बुला सकता। इसके बाद ट्रंप बौखलाए हुए दिखे और उन्होंने खामेनेई को धमकी कि वहां उन्हें धरती से मिटा दूंगा। ट्रंप की धमकियों से खामेनेई घबराए और पीछे हटकर कहा कि वे अपने बंकर में वापस जा रहे हैं। इसके बाद शो में ‘असली ट्रंप’ भी दूसरी बार नजर आए। खबरों के क्लिप्स वाले एक सेगमेंट में ट्रंप ने कई विश्व नेताओं को टफ कुकीज कहा, जिसमें सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शारा और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शामिल थे। ट्रंप ने यहां तक कि एक कुत्ते को भी टफ कुकी कह दिया। शो में ट्रंप के ‘बोर्ड ऑफ पीस’ पर भी व्यंग्य किया गया। शो में दिखाया जा रहा है कि तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन टोपी पहनकर बोर्ड में शामिल होते हैं और गाजा युद्ध खत्म करने के ट्रंप के कदम की तारीफ करते हैं। वहीं बोर्ड के एक अन्य देश, कतर के एक अधिकारी, एक हमास लड़ाके को नकदी से भरा सूटकेस थमाते हैं और इजराइली प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं। आशीष दुबे / 23 जनवरी 2026