मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई महानगरपालिका को पानी सप्लाई करने वाले पिसे में न्यूमेटिक गेट सिस्टम का सालाना मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। यह काम मंगलवार, 27 जनवरी से शनिवार, 7 फरवरी तक होना है। मनपा के जलापूर्ति विभाग के अनुसार इस काम के चलते मुंबई शहर और पूर्वी उपनगरों के ज़्यादातर प्रशासनिक प्रभागों में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी। इस दौरान, शहर और पूर्वी उपनगरों में 10 प्रतिशत पानी की कटौती लागू की जाएगी। यह 10 प्रतिशत पानी की कटौती ठाणे और भिवंडी मनपा की सीमाओं के अंदर आने वाले उन इलाकों पर भी लागू होगी, जिन्हें मुंबई मनपा से पानी मिलता है। मुंबई मनपा प्रशासन ने इन सभी इलाकों के नागरिकों से अपील की है कि वे एहतियात के तौर पर इस दौरान पानी का इस्तेमाल कम करें और सहयोग करें। जिन इलाकों में पानी की कटौती लागू होगी इस प्रकार है- * मुंबई शहर - ए विभाग- नेवल डॉकयार्ड इलाका - बी वार्ड- पूरा विभाग - सी वार्ड- भिंडी बाज़ार, बोहरी मोहल्ला, घोगरी मोहल्ला इलाका - ई विभाग- पूरा विभाग - एफ दक्षिण विभाग- पूरा विभाग - एफ दक्षिण विभाग- पूरा विभाग * पूर्वी उपनगर - टी विभाग- मुलुंड (पूर्व) और (पश्चिम) इलाके - एस विभाग- भांडुप, नाहुर, कांजुरमार्ग और विक्रोली (पूर्व) इलाके - एन विभाग- विक्रोली, घाटकोपर (पूर्व), घाटकोपर - एल विभाग- कुर्ला (पूर्व) इलाका - एम पूर्व विभाग- पूरा विभाग - एम पश्चिम विभाग- पूरा विभाग स्वेता/संतोष झा- २२ जनवरी/२०२६/ईएमएस