अदर पूनावाला लगाने जा रहे बोली बेंगलुरु (ईएमएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का मालिकाना अधिकार इस सत्र से बदल सकता है। इसका कारण ये है कि ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदर पूनावाला ने इसके लिए बोली लगाने जा रहे हैं। आरसीबी अभी आईपीएल चैम्पियन हैं और उसके समर्थकों की काफी तादाद है। इसी कारण इस टीम का मालिकाना अधिकार हासिल करने के लिए , विजय किरागंदूर की कंपनी होम्बले फिल्म्स भी दौड़ में शामिल है। लीग की 10 टीम में सबसे ज्यादा प्रशंसक आरसीबी के ही हैं और इस कारण भी ये टीम काफी खास मानी जाती है। पूनावाला ने सोशल मीडिया में लिखा, “आने वाले कुछ महीनों में मैं आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक आरसीबी के लिए एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी बोली पेश लगाउंगा।”उन्होंने हालांकि बोली की समय-सीमा नहीं बतायी है पर काह कि यह प्रक्रिया जल्द पूरी करनी होगी क्योंकि आईपीएल 2026 की शुरुआत 26 मार्च से प्रस्तावित है। ‘फोर्ब्स इंडिया’ के अनुसार (लगभग 105 मिलियन डॉलर मूल्य की) आरसीबी के लिए नए मालिक की तलाश की प्रक्रिया नवंबर पिछले साल शुरू हुई थी। अभी इस टीम का मालिकाना अधिकार यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (यूएसएल) के पास है। यूएसएल वैश्विक पेय कंपनी डियाजियो की भारतीय इकाई है। पिछले कुछ सयमय से टीम की बिक्री की प्रक्रिया तेज हुई है। यूनाइटेड स्पिरिट्स ने साल 2016 में आसीबी को अधिग्रहित किया था। पूनावाला का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अटकलें लगाई जा रही हैं कि आईपीएल 2026 में आरसीबी अपने घरेलू मुकाबले बेंगलुरु से बाहर खेल सकती है। पुणे, मुंबई और रायपुर ने सात घरेलू मुकाबलों की मेजबानी के लिए फ्रेंचाइजी से संपर्क किया है। गिरजा/ईएमएस 24 जनवरी 2026