* नशा मुक्ति, शिक्षा और स्वच्छता के लिए महिला समिति ने किया जनआंदोलन कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत उतरदा में सामाजिक जागरूकता की नई पहचान बन चुकी है। दाऊ महिला समिति के नेतृत्व में ग्राम की महिलाओं ने यह साबित कर दिया कि जब महिलाएं संगठित होकर आगे बढ़ती हैं, तो समाज की सबसे गहरी समस्याएं भी समाधान की राह पर आ जाती हैं। दाऊ महिला समिति द्वारा ग्राम में संपूर्ण नशाबंदी के लिए ठोस पहल की गई है। नशा करने वालों के लिए सामाजिक व आर्थिक दंड का प्रावधान कर महिलाओं ने स्पष्ट संदेश दिया कि ग्राम का भविष्य नशे से बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। अभियान के तहत समिति की लगभग 300 महिला सदस्यों ने स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, उतरदा पहुंचकर विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और शिक्षा को जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बताया। नशा धूम्रपान और मोबाइल की लत पर खुली चर्चा कर महिलाओं ने विद्यार्थियों को धूम्रपान व नशे से होने वाले शारीरिक-मानसिक नुकसान बताए तथा मोबाइल के अनावश्यक उपयोग से दूर रहने की सलाह दी। विद्यालय परिसर की नियमित सफाई, स्वच्छ वातावरण और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में दाऊ महिला समिति उतरदा की लगभग 300 महिलाएं उपस्थित रहीं। समिति की अगुवाई कमलेश जगत अध्यक्ष, सरोजिनी यादव सचिव, धरमत मरावी कोषाध्यक्ष, माहेश्वरी मरावी लेखपाल साथ ही सक्रिय सदस्य खगेश्वरी नेताम, टांकेश्वरी, मीना जगत, कलावती, दुर्गा मरकाम, अनीता केवट सहित बड़ी संख्या में महिला सदस्यों ने की।