क्षेत्रीय
24-Jan-2026
...


ग्वालियर (ईएमएस)। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) की ओर से पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू करो की मांग को लेकर लगातार राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किए जा रहे थे। शनिवार को सरकार के साथ वार्तालाप विफल रहने के बाद अब एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंकों की हड़ताल 27 जनवरी मंगलवार को होने जा रही है। बैंक कर्मचारियों द्वारा इस दिन सुबह 11 बजे महाराज बाड़ा पर प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में चार दिन तक बैंक बंद रहेंगे। इस बैंक हड़ताल में देश भर में सार्वजनिक, निजी, क्षेत्रीय और सहकारी बैंकों के 8 लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारी इस हड़ताल में भाग लेंगे। वहीं मध्यप्रदेश में इस हड़ताल में 7 हजार से अधिक बैंक शाखाएं और 40 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स मध्य प्रदेश के कॉर्डिनेटर वीके शर्मा ने बताया कि 27 जनवरी को प्रस्तावित बैंक हड़ताल से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।